बरूआसागर में समाधान दिवस आयोजित किया गया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

जनपद झांसी के बरूआसागर थाना परिसर में समाधान दिवस उपजिलाधिकारी सदर परमानंद की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल आठ शिकायते दर्ज की गई। समाधान दिवस पर सहकारी संघ की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की सचिव द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच करते हुए संबंधित को यथा स्थिति बनाए रखने एवं अपने जमीन संबंधी कागजात दिखाने के निर्देश दिए। 

थाना परिसर में समाधान दिवस पर सहकारी संघ के सचिव सतीश कुमार द्वारा संघ की सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एस.डी.एम. सदर ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार कुरील एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया तथा यथा स्थिति बनाए रखने एवं दोनों पक्षों से जमीन संबंधी प्रपत्र सोमवार को मुख्यालय लेकर आने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग को निस्तारण करते हुए आख्या देने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व विभाग के लेखपाल कल्याण सिंह प्रहलाद सिंह, उपनिरीक्षक मनोज अग्रवाल मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार