एक बार फिर इन्द्रदेव ने प्रकोप बरपाया
तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। तकरीबन तीन घंटे की इस बारिश और ओलावृष्टि ने बुन्देली किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
जनपद झांसी के कटेरा क्षेत्र में एक बार फिर इन्द्रदेव ने प्रकोप बरपाया। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई। अपना साल भर की मेहनत चैपट हो जाने से बुन्देलखण्ड के किसानों के पास अपनी किस्मत पर रोने के सिवा कोई और चारा नहीं बचा है। सुखाग्रस्त क्षेत्र बुन्देलखण्ड से इंद्र देवता इतना नाराज है कि अन्न देवता को उबरने का कोई मौका नहीं देना चाहता। एक हफ्ता के पूर्व हुई एक दिन की बारिश व आलोवृष्टि ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ दी थी किसान अभी संभल नहीं पाया था कि एक बार बुन्देली किसानों पर इंद्र का प्रकोप जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि के रूप में बरस पड़ा जिससे किसानों के खेत एक बार फिर लबालब हो गए। ओलावृष्टि हो जाने से किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरीके से चैपट हो गई। बताया जा रहा है कि जनपद मुख्यालय के आसपास के गांव कटेरा, मगरवारा, कगर, कचनेव, लारोंन, भटा, नारायच, यारा, कांडोर, खोरयाना, मोरयाना, पड़रा, ओबरी, साजेरा, पुरैना, बगवरी, बखतिया समेत तमाम गांवों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। तकरीबन तीन घंटे की इस बारिश और ओलावृष्टि ने बुन्देली किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा।