यादवेंद्र को कोषाध्यक्ष व अमन को अध्यक्ष बछरावां की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष, रायबरेली राजेश शुक्ला के निर्देश पर जिला मंत्री मुकेश चंद्र दिवेदी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय चक अहमदपुर में आहूत की गई।

बैठक में जनपदीय कोषाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला द्वारा पद के दायित्व का निर्वहन करने में असमर्थता पर जिला कार्य समिति द्वारा कोषाध्यक्ष पद का दायित्व यादवेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक अध्यक्ष डलमऊ को सौंपा गया। ब्लाक अध्यक्ष बछरावां के पद का दायित्व युवा, संघर्षशील, जुझारू शिक्षक साथी अमन शुक्ला को सौंपा गया। इस अवसर पर यादवेन्द्र प्रताप सिंह व अमन शुक्ला दोनों के द्वारा जिला कार्य समिति द्वारा प्रदत्त नवीन जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आश्वासन अपने संबोधन में व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला मांडलिक मंत्री-जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा सभी को बधाई दी गई और पद व दायित्व का कार्य और गरिमा पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी, जनपदीय संयुक्त मंत्री-ब्लाक अध्यक्ष सतांव डा. चंद्रमणि बाजपेई ने शिक्षक साथियों को शुभकामना व बधाई प्रदान की।

इस अवसर पर जटा शंकर बाजपेई, सत्येश सिंह, वेद शुक्ला, संजय सिंह, आदित्य पांडे, पवन शुक्ला, नीरज हंस, डा. गजेंद्र सिंह, शेखर यादव, डाक्टर बृज किशोर चैधरी, सुधीर सिंह, सुधीर त्रिवेदी,योगेश सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, दुर्गेश मिश्रा, गौरव सिंह आदि शिक्षक साथीगण उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!