कार्यवाहक सीएमएस ने मानक विहीन फर्म को दिया काम
कमिश्नर से हुई शिकायत
पेमेंट के लिए लगा दी गई है फाइल
- संदीप रिछारिया
मार्च में बिना काम के पेमेंट का सिलसिला लगातार जारी है। बांदा जिला अस्पताल में रंग-रोगन के साथ उच्चीकरण करण करने के लिए आने वाले 60 लाख की रकम को बंदरबांट किये जाने का मामला सामने आया है।
लाइफ केयर सर्जिकल के प्रोप्राइटर ने मंडलायुक्त को पत्र देते हुये बताया कि जिला अस्पताल के सीएमएस ने जैम की बिड संख्या जीईएम/2024ध/बी/4670849 दिनांक 21/02/2024 को नियमानुसार काम न देकर घपला किया गया है। जिस फर्म को काम दिया गया है। उस फर्म के खिलाफ उचित पत्रावलियां न होने की शिकायत जिलाधिकारी के पास की गई थीं। लेकिन कार्यवाहक सीएमएस ने जिलाधिकारी के मामले के संज्ञान में आने के बाद भी बिना अनुभवी फर्म को नियमों को ताक पर रखकर क्वालीफाई करा दिया गया है। मंडलायुक्त ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जबकि कार्यवाहक सीएमएस डा. आर.के. गुप्ता ने कहा, उन्होंने अपना काम नियमानुसार किया है।