डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
समाजवादी पार्टी, झांसी के तत्वावधान में प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं स्वतंत्रता सेनानी डा. राम मनोहर लोहिया जी की जयंती समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला की अध्यक्षता में एवं जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा के संचालन में लोहिया जी की जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम लोहिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने कार्यक्रम में लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने कहा की डा. राम मनोहर लोहिया और भगत सिंह की कार्य प्रणाली, व्यक्तित्व, सोच एवं जीवन दर्शन में कई समानताएं देखने को मिलती हैं। दोनों का लक्ष्य था कि एक ऐसे समाज की स्थापना की जाए, जिसमें शोषण न हो, भेदभाव न हो, असमानता न हो, किसी प्रकार का अप्राकृतिक अथवा अमानवीय भेद न हो। अर्थात समतामूलक समाजवादी समाज की स्थापना की जाए।
जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा ने कहा, देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, छात्र-छात्राओं में हताशा की किरणें और आए दिन राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तन इस ओर इशारा करती हैं कि राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। युवजन सभा जिला अध्यक्ष विश्व प्रताप ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बबीना विधानसभा अध्यक्ष संजय पाल, बाबा सहाब वाहिनी जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, अमित यादव बबीना, नीरज कुमार यादव, जिला सचिव महीपत झा, सौरभ वर्मा गौरव कुमार, सरवेश यादव, उमाशंकर, हरेंद्र, रोहित श्रीवास, जांबेंद्र कुशवाहा, अभिषेक गोसाई आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।