पीड़िता ने डाक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया
झांसी में चल रहे हास्पिटल में आए दिन हो रहा है मरीजों के साथ खिलवाड़
- छायाकर विष्णु प्रजापति की विशेष रिर्पोट
झांसी मेडिकल क्षेत्र शिवाजी नगर एरिया राजपूत कालोनी से एक मामला सामने आया जहां एक पीड़िता के हाथ की सर्जरी करते हुए डाक्टर को भूख लगने लगी जो डाक्टर सर्जरी करते हुए ओटी से बाहर निकल आया। विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत हास्पिटल के डाक्टर डी.के. गुप्ता जहां बताया जा रहा है कि वहां 8 से 10 आपरेशन रोज होते हैं और किसी भी मरीज की कोई देखभाल नहीं होती हैं पीड़िता के पिता आर्मी में थे इसलिए आर्मी कोटा के तहत मरीज का इलाज चल रहा था पीड़िता के अनुसार किसी भी प्रकार के कोई साइन नहीं किए गए फिर भी डज्ञक्टर के द्वारा पीड़िता से डज्ञक्टर ने लगभग ढाई लाख रूपए निकाल लिएं पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेरे साथ इलाज के नाम पर डाक्टर के द्वारा धोखाधड़ी की गई है।