मण्डलायुक्त- उपमहानिरीक्षक झांसी ने भ्रमण कर दिशा निर्देश दिये

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
लोकसभा 2024 के चुनाव के मद्देनजर मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद झाँसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रोंध्बूथों व ब्।च्थ् के ठहरने के स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान  ैक्ड मऊरानीपुर श्री भूपेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकान्त गौतम मौजूद रहे।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार