आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया

गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चौरी चौरा के सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया। जनसभा में चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट करने के लिए अपील किया। गोरखपुर में दो लोकसभा सीट पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी और बांसगांव लोकसभा सीट से रामसमुज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। गोरखपुर में नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार को रोजगार के लिए चुना था लेकिन रोजगार के क्षेत्र में यह सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2007 से 2012 तक मायावती सरकार में सभी लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है उन्हीं नीतियों पर चलकर देश में सभी लोगों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के नेता लाल टोपी पहन कर क्रिकेट खेलते हैं और फिर हम सभी को टोपी पहनाकर चले जाते हैं। मुसलमान के लिए अत्याचार पर एक शब्द नहीं निकलता है, रिजर्वेशन बिल आता है तो उसे सबसे पहले फाड़ने लगते हैं।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार