संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में 16 माओवादियों को गिरफ्तार किया

चित्र
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने कल सोलह माओवादियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान गोरना-पड़ियापारा से ग्यारह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन द्वारा थाना उसूर के अंतर्गत भूसापुर के जंगल से पांच  माओवादियों को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय थे। गिरफ्तार माओवादियों के पास से बैनर-पोस्टर और पाम्पलेट बरामद किए गए हैं। साथ ही इन पर सड़क खोदने, आईईडी प्लांट करने और बैनर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। इन सभी माओवादियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।  

पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ सी.एम.एस. से सम्मान सहित विदा हुए

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ लगभग 50 वर्ष की अर्धशतकीय सेवा के उपरान्त आज सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धन व कार्यकर्ताओं ने पं. शर्मा को अत्यन्त सम्मान सहित विदाई दी एवं सी.एम.एस. के उत्तरोत्तर विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। इस अवसर पर पं. शर्मा को उनकी अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया जबकि सी.एम.एस. अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पं. शर्मा को फूल-मालाओं से लादकर अपना सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पं. हरि ओम शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. मेरे लिए मात्र कार्यालय ही नहीं अपितु शिक्षालय भी रहा है, जहाँ सी.एम.एस. संस्थापक स्मृति शेष डा. जगदीश गाँधी व आदरणीया डा. भारती गाँधी ने मेरे व्यक्त्वि को बड़े स्नेह व सौहार्द से गढ़ा। मेरे प्रेरणास्रोत इन्हीं महान शिक्षकों की छात्रछाया में मैंने पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया।  सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘श्री शर्मा जी बहुत कम उम्र से ही इस संस्था स

पत्रकारिता को काफी बड़ी-बड़ी चुनौती से गुजरना पड़ रहा है: मुकेश वर्मा

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु तोप न तलवार कलम से लिखेंगे इंकलाब! इन्ही उद्घोष के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया। गुरूवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने कहा, भारत में सभी पत्रकारों के लिए यह दिन बहुत अहम है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आमजन के अंदर जागरूकता पैदा करने के लिए हिंदी अखबारों ने अहम भूमिका निभाई थी। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों के बीच संवाद का सबसे प्रमुख विकल्प हिंदी अखबार ही थे। वही वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने कहा, समाज में बेहतर बदलाव लाने के लिए पत्रकारिता शसक्त हथियार है। हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा, हिं

सत्य लिखना और दिखाना ही वास्तविक पत्रकारिता का धर्म है: विजय विनीत

चित्र
भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले मनाया गया पत्रकारिता दिवस सत्य प्रकाश मिश्रा को किया गया सम्मानित प्रख्यात पत्रकार एवं लेखक विजय विनीत  का नए दौर की पत्रकारिता पर व्याख्यान - सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा गुरूवार को बड़े धूमधाम से पत्रकारिता दिवस समारोह मनाया गया। रेनूकुट के इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए पत्रकारों की मौजूदगी में वर्तमान समय में नए दौर की पत्रकारिता पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ तथा पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी से पधारे विभिन्न बड़े अखबारों में सम्पादक रहे।  मुख्य अतिथि विजय विनीत ने वर्तमान समय में पत्रकारिकता और समाचार संकलन को लेकर बहुत सी बारिकियों और अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए पत्रकारिता के व्यवसायीकरण पर भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजीपुरी ने भी अपने दोहों से वर्तमान परिस्थिति और पत्रकारिता के दौर पर अपने विचारों को व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी पत्र

कलम-दवाद से शुरू हुई पत्रकारिता ने डिजिटल युग में प्रवेश कर लिया है, लेकिन चुनौतियां कम नहीं

चित्र
हिन्दी पत्रकारिता ने देखा आपातकाल से लेकर स्वर्णिम कालः अजीत सिंह हिन्दी पत्रकारिता ने दो शताब्दी पूरे करने की ओर, कई चुनौतियां अब भी बरकरारः संजय मौर्य डिजिटल युग ने हिन्दी पत्रकारिता को दिया नया आयामः रोहित मिश्र - विशेष संवाददाता हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रायबरेली मीडिया क्लब की तरफ से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शहर के सारस होटल चैराहा स्थित गणेश नगर में संत कबीर कांप्लेक्स आयोजित गोष्ठी में पत्रकारिता क्षेत्र में मिल रही चुनौतियों के विषय पर चर्चा की गई। सभी कलम-दवाद से शुरू हुई पत्रकारिता ने डिजिटल युग में प्रवेश कर लिया है, लेकिन चुनौतियां कम नहीं हुई है। ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुई संगोष्ठी में मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि भारतीय प्रेस ने और हिन्दी पत्रकारिता ने आपातकाल और अघोषित आपातकाल भी देखे है। तमाम बाधाओं, प्रतिबंध और प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी भारतीय पत्रकारिता ने अपनी विकास यात्रा तय किया है। भारतीय लोकतंत्र के संरक्षण और संवर्धन में पत्रकारिता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महामंत्र

समर कैम्प में छात्रों की नैसर्गिक बहुमुखी प्रतिभा को मिला नया आयाम

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के विभिन्न कैम्पसों द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प जहाँ एक ओर छात्रों की नैसर्गिक बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व संवारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं। इसी कड़ी में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस का समर कैम्प छात्रों के लिए एक जीवंत और समृद्ध अनुभव साबित हो रहा है, जहाँ छात्र योग, ताईक्वाण्डो, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, सेल्फ-डिफेन्स, स्केटिंग, वेस्टन डान्स एवं गायन आदि विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा को निखारने व सँवारने में संलग्न नजर आये। यह निःशुल्क समर कैम्प छात्रों में आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों को बढ़ावा देने का अवसर भी है, जहाँ छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में पारंगत होने के साथ ही यादगार अवसरों को संजो रहे हैं। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस का समर कैम्प छात्रों के लिए एक यादगार अवसर है, जो स्कूली कक्षाओं की सीमा से परे रूचिपूर्ण तौर तरीकों से छात्रों के सर्वांगीण विकास कर रहा है। इस समर कैम्प में छात्र प्रातः 5.30 बजे से  से

बरूआसागर में बारह ज्योति लिंग मेला के समापन मे उमडा जन सैलाब

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी जनपद के बरूआसागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा गुलाब बाग मे चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम मे दिव्य झांकियों में विशेष रूप से मां काली का स्वरूप सजाया गया। जिसको देखने के लिए उमड़ी भीड़ कार्यक्रम की शुरूआत महाआरती एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्रीमती मीनू राजावत महिला मौर्चा जिला उपाध्यक्ष, सुजीत महाराज गुलाब बाग, मनोज शर्मा समाजसेवी, आनंद बिरथरे, आलोक सोनी, जयप्रकाश बिरथरे, संतोष मिश्रा, मनोज माते, मुकेश अग्रवाल, जगमोहन मिश्रा, अनिल रीछारिया, राजयोगी बीके भगवान भाई माउंट आबू, एवं ब्रह्माकुमारी दिदियों के द्वारा की गयी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आये प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, ऐसे कार्यक्रम मे अपने साथ बच्चों को भी लेकर आना चाहिए ताकि वो भी अच्छे संस्कार सीखे, ये ब्रह्माकुमारी बहने  इतनी भीषण गर्मी मे ज्ञान से शीतल बना रही है। प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, ये बहनें दिन-रात विश्व परिवर्तन के कार्य मे लगी है, स्वर्णिम भारत बनाने मे लगी है, ह

गगनयान अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत हुआ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के छात्र एवं गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज एक बार फिर से अपने उस विद्यालय परिसर में पधारे जहाँ एक छात्र के रूप में उन्होंने अपने भावी जीवन के सपनों को संजोया । शुभांशु शुक्ला उन चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जिन्हें गगनयान मिशन हेतु इसरो ने चयनित किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के मार्गदर्शन में सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने बड़े स्नेह व गर्व से सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस में शुभांशु का हार्दिक स्वागत किया, जिन्होंने अपनी अतुलनीय उपलब्धि से न सिर्फ सी.एम.एस. का अपितु लखनऊ व पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की तत्कालीन प्रधानाचार्या श्रीमती गौरी खन्ना की उपस्थिति सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही। विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने भी शुभांशु का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले, दीप प्रज्वलन के साथ सी.एम.एस. छात्र शुभांशु के स्वागत समारोह का शुभार

यस बैंक में आग लगी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी में भीषण गर्मी का सितम पहले से चल रहा है, झांसी के ईलाइट चैराहा के आगे प्रमोद पैट्रोल पंप के सामने स्थित यस बैंक में लगी। आग बुझाने के लिए तत्परता से  लोग लग गये।

डीआईजी ने अग्नि से सुरक्षा के लिये सख्त निर्देश दिये

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने रेंज के जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जनपद प्रभारियों, अग्निशमन अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये है। प्रदेश भर में वर्तमान में बढ़ते तापमान के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत झांसी रेंज के जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के रेस्टोरेन्टों, अस्पताल, नर्सिंग होम्स (विशेषकर बच्चों के अस्पताल), माल्स, बैन्क्वेट हाल व भीड़-भाड़ वाले स्थान, सघन बाजारों, तथा हाई राइज बिल्डिंग एण्ड अपार्टमेन्टस आदि में फायर आडिट, इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिये 26 मई से 6 जून 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। फायर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। सुरक्षित पलायन मार्ग (प्रवेश-निकास मार्ग) सुनिश्चित किया जाये।  स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्र

आध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही बनेगा भारत विश्व गुरू: बाबूलाल तिवारी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी जनपद के बरूआसागर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में चैथे दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, देवी दयाल त्रिपाठी प्रधानाध्यापक, विनोद चतुर्वेदी, डा. महादेव बाजपेई अध्यक्ष व्यापार मंडल, महेश अग्रवाल सर्राफ राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ, देवेंद्र बाजपेई, रोहित पटेल, शर्मेंद्र गुप्ता, डा. विजय नगरिया, प्रधुम्न दुबे, संतोष मिश्रा, अमित मिश्रा, श्यामा चरण विरथरे, बीके भगवान भाई, एवं ब्रह्माकुमारी बहनों ने महाआरती कर दीप प्रज्ज्वलित  की गयी। चैतन्य दैवीयों की झांकी मे विशेष रूप से राधे कृष्णा स्वरूप का दृश्य मनमोहक रहा।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप आये शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने कहा, जब जीवन में आपसी मतभेद खत्म होगा एवं आपस मे स्नेह और प्रेम होगा तभी भारत विश्व गुरू बनेगा और ये ब्रह्माकुमारी बहिनें इसी कार्य मे लगी है। उन्होंने ऐसा कहते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान की भूरी-भूरी प्रसंशा की। इस बीच मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी राजयोगि

झांसी में भूमाफिया की दबंगई

चित्र
झांसी शहर के चर्चित भूमाफिया नत्थू कुशवाहा का एक और कारनामा, अब लगा जमीन पर स्टे होने बावजूद बेचने का आरोप - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी के सिजवाहा की एक भूमि न्यायालय से स्टे आदेश होने के बावजूद बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत करते हुए शहर के चर्चित भूमाफिया नत्थू कुशवाहा पर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा अपनी मां और रिश्तेदार के नाम करने का आरोप लगाया है। पारीछा थर्मल पावर हाउस से सेवानिवृत अधिशासी अभियंता अशोक सनफ्रान सिटी निवासी हरनारायण ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी भू माफिया नत्थू कुशवाहा ने न्यायालय से स्टे होने के बावजूद जमीन के फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपनी मां के नाम कराकर उसे बेच दी और उसका लाखों रूपया हड़प कर लिया। जमीन पर न्यायालय में विवाद और स्टे का आदेश चल रहा, इसकी जानकारी उसे उस समय हुई जब वह खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य करने गया। उसका आरोप है कि कई बार वह भूमाफिया के पास गया और अपनी जमीन मांगी जमीन न

लोकभारती सोलह सौ ग्राम सभाओं में हरिशंकरी का रोपण कराएगी

चित्र
- संदीप रिछारिया लोकभारती अवध प्रांत के अध्यक्ष पवन सिंह चैहान (विधान परिषद सदस्य) ने घोषणा की कि इस वर्ष सीतापुर जिले के सभी सोलह सौ ग्राम सभाओं में हरिशंकरी रोपण किया जाएगा,  जिसका संयोजन जिला संयोजक कमलेश सिंह करेंगे। वट सावित्री व्रत (ब्रह्म अमावस्या) 6 जून को है, इस अवसर पर लोकभारती द्वारा वट पूजन की व्यवस्था की जाएगी, जहाँ वट वृक्ष नहीं हैं उन स्थानो को चिन्हित कर हरियाली माह में रोपड़ किया जाएगा। गंगा दशहरा (16 जून) के अवसर पर लखनऊ में प्रातः 6बजे गोमती के जल से मन कामेश्वर नाथ मन्दिर पर जलाभिषेक कर गोमती गौरव पद यात्रा प्रारम्भ होगी जो 4 किमी मार्ग में जागरुकता, स्वागत के साथ चलकर लेटे हनुमान मन्दिर पर संकल्प के साथ पूर्ण होगी। जिसका उद्देश्य लखनऊ में गोमती को अविरल और निर्मल बनाना है। जिसके लिए आगामी वर्ष भर की विस्तृत योजना बनेगी। चिन्मय मिशन अश्रम महानगर लखनऊ में लोकभारती के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें चिन्मय मिशन के प्रमुख स्वामी कौशिक मुनि, मनकामेश्वर नाथ की महन्त देव्यागिरि, हनुमंत धाम के महन्त रामसेवक दास (गोमती बाबा), लेटे हनुमान मन्दिर

बरूआसागर पुलिस ने पुजारी हत्याकांड का खुलासा किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु जनपद झांसी के बरूआसागर थाना क्षेत्र में माह जनवरी में पत्थर से कुचलकर की गई मंदिर के पुजारी की हत्याकांड प्रकरण से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया। हत्या का कारण पुजारी द्वारा अय्याशी की शिकायत गांव वालों में करके बदनाम न कर दे, इसको लेकर की गई थी। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एस.पी. सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह जनवरी में बरूआ सागर मे कैलाश पर्वत पर स्थित मंदिर में पुजारी ग्राम सनौरा निवासी कैलाश जोशी की पत्थर से कुचलकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एस.एस.पी. ने निर्देश देते हुए बरूआ सागर थाना पुलिस को लगाया गया था। एस.एस.पी. के निर्देशन में कार्य कर रही बरूआ सागर थाना पुलिस ने गत रोज मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड को अंजाम देने वाले ग्राम सनौरा निवासी हीरा कुशवाहा और अशोक कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर दोनो

चित्रा दीदी ने जीवन को श्रेष्ठ संस्कारों से सजाने की शिक्षा दी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी जनपद के बरूआसागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तृतीय्र दिवस मे बारह ज्योतिलिंग चैतन्य दैवीओ की झांकी मे विशेष रूप से शंकर-पार्वती की झांकी सजाई गयी। जिसकी महाआरती मे मंजू मेहर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संघ चालक महेश सर्राफ, शंकर सर्राफ भाई, आकाश भाई हिंदू बजरंग दल से, मतवाने मंदिर के पुजारी, विजय दुबे पार्षद जी, माउंट आबू के आये राजयोगी बीके भगवान भाई एवं राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊ रानीपुर से आई बी.के. चित्रा दीदी ने कहा आज कल बच्चे अपने मार्ग से भटक रहे कारण मोबाइल और गलत संगति का प्रभाव है। इसलिए अपने बच्चों को छोटे से धार्मिक स्थान पर लेकर जाए एवं उन्हें अध्यात्म से जोड़े और स्वयं भी जीवन मे नियम संयम से चले क्योकि बच्चे मां-बाप को फालो करते है। इसलिए कहा जाता है जैसा कर्म हम करेगे हमें देखकर और करेगे। इसी बीच अतिथि के रूप मे

दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे के खिलाफ भारतीय हलधर किसान यूनियन ने मांग की

चित्र
- विशेष संवाददाता भारतीय हलधर किसान यूनियन, महोबा ईकाई द्वारा कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत गांवों में सरकारी परती काफी मंहगी जमीनों पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे विशेष रूप से ग्राम पंचायत जेलवारा मजरा जटेवरा में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करने के खिलाफ, तथा कुलपहाड़ क्षेत्र में किसानों के साथ हो रहे अन्याय सरकारी खरीदी केंद्रो में तय मानक से अधिक तौल ली जा रही है जो सरासर गलत है इसमें जेतपुर मंडी में खुला सरकारी क्रय केंद्र प्रमुखता से है।  पूर्व में सम्बंधित अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है उस पर भी कोई कार्रवाई न होने पर दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी महोबा के नाम उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में, कार्यक्रम में विशेष रूप से जुगल किशोर गर्ग, जिला उपाध्यक्ष धर्मेश नायक, शिशुपाल सिंह महोबा तहसील प्रमुख महासचिव, मोनू सिंह परिहार तहसील उपाध्यक्ष महोबा, पनवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र सिंह, सोनू सिंह परिहार, मुनेंद्र यादव,जीवन लाल, कुं राजबहादुर सिंह सेंगर, अजय

सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशाल जन सभा में विपक्ष पर गरजे

चित्र
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र लोकसभा सीट राबर्ट्सगंज और विधानसभा दुद्धी सीट पर उपचुनाव के लिए खड़े प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर पंचायत के टाउन क्लब मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में खड़ी एनडीए की प्रत्याशी रिंकी कोल और उपचुनाव विधानसभा दुद्धी से भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।  मुख्यमंत्री ने कहा, सपा और कांग्रेस केंद्र में सरकार बनने पर पिछड़ों आदिवासियों का आरक्षण मुस्लिमों को देने की फिराक में है, लेकिन ऐसा कदापि नहीं होने दिया जाएगा। सपा रामद्रोही है उसने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों ने आजादी के बाद से अब तक पानी के लिए तरसाया है उन लोगों को एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए। पहले माफिया पुलिस व्यापारी लड़कियों को दौड़ाते थे लेकिन अब भाजपा सरकार में माफिया गले में तख्ती लटका कर सुधरने की भीख मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, जिले के सभी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने आवास देने की घोषणा की है। अभी तक जिन पात्रों को आवास नहीं मिला है जल्द ही उन लोगों क

तीर्थनगरी को मिली सौगात,खुल गया पहला सी एन जी पंप

चित्र
- संदीप रिछारिया चित्रकूट शिवरामपुर में भारत पेट्रोलियम एवं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में नवीन सीएनजी एवं ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ। इस शुभ अवसर पर भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक  रितेश कोटिया  सेल्स ऑफिसर  कमलनाथ इंजीनियरिंग ऑफिसर विशाल पेंडम के साथ इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रबंध प्रादेशिक निदेशक  कमल किशोर तथा प्रबंध वाणिज्य मोहित भाटिया मौजूद रहे। पंप की डीलर  ज्योति अग्रवाल एवं संरक्षक महेश अग्रवाल  ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन  राम सागर चतुर्वेदी  ने किया। संचालन करते हुए  चतुर्वेदी ने कहा की चित्रकूट अत्यंत पिछड़ा जनपद है, लेकिन सीएनजी की सुविधा जल्द ही मिलना शुरू हो गई है। इससे वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा और जनपद में पर्यावरण की रक्षा होगी। मुख्य अतिथि  रितेश कोटिया  ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए सीएनजी के प्रयोग से धन की बचत एवं पर्यावरण का संरक्षण की महत्वता को समझाया। चित्रकूट जनपद में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंधक निर्देशक कमल किशोर  ने कहा अन्य जनपदों में चल रहे सीएनजी की सफलता को देखते हुए चित्रकूट में भी यह

टीचर्स ओलम्पियाड में शिल्पी अग्रवाल शिक्षका ने इण्टरनेशनल प्रथम रैंक अर्जित कर बढ़ाया लखनऊ का गौरव

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल की शिक्षिका सुश्री शिल्पी अग्रवाल ने इण्टरनेशनल डिजिटल टीचर्स ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु सुश्री अग्रवाल को एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु सुश्री शिल्पी अग्रवाल को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है सी.एम.एस. शिक्षिका की यह उपलब्धि डिजिटल एजूकेशन के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता, दक्षता व विशेषज्ञता का प्रमाणित करने के साथ ही विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति की विशेषता को दर्शाती है। इस ओलम्पियाड का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करने के साथ ही उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाना है। सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते
चित्र
आगामी 5 जून से 16 जून तक मध्य प्रदेश में जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत हर जिले में जल के स्रोतों, जैसे नदी, कुएं, तालाब, बावड़ियों आदि को स्वच्छ रखने और आवश्यकता होने पर उनके गहरीकरण के लिए गतिविधियां संचालित की जाएंगी। यह कार्य जन सहभागिता से होगा। इससे जल स्रोतों के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने और जन सामान्य का जल स्रोतों से जीवंत संबंध विकसित करने में मदद मिलेगी। गंगा दशमी पर्व माँ गंगा का अवतरण दिवस है और माँ गंगा से ही भारतीय संस्कृति विश्व में जानी जाती है। शहरी औऱ ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व जन प्रतिनिधि करेंगे और जिला कलेक्टर गतिविधियों का समन्वय करेंगे। अभियान के दौरान नदियों और तालाबों से गाद या खाद के रूप में निकलने वाली मिट्टी, किसानों को खेतों में उपयोग के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

गंगा के तट पर सैंड आर्ट कलाकृति

चित्र
चंदौली के बलुआ में गंगा के तट पर सैंड आर्टिस्टों ने रेत से अपनी कलाकृति को उकेर कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कलाकृति में परिवार के साथ मतदान देने वाली आकृति और ईवीएम का प्रतीक लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने अपने गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और भय मुक्त बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को मुख्य विकास अधिकारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।

विस्थापितों की सभी समस्यायों का जल्द समाधान होगा: स्वतंत्रदेव

चित्र
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र दुद्धी जनपद सोनभद्र में शनिवार की शाम पौने सात बजे केबिनेट मंत्री जल शक्ति व सिंचाई स्वतंत्र देव सिंह ने कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कनहर बांध में पानी भरा जाएगा और यहां के किसानों को नहरों से पानी उनके खेतों तक  पहुंचाया जाएगा, जिससे यहां के किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा, विस्थापितों की सभी समस्यायों का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा। वे दुद्धी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड व अपना दल के प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जब जब कमल खिलता है तो योगी मोदी की सरकार, आदिवासी गिरिवासियो का मकान बनवाते है, लोगों भरपूर बिजली मिलती है, जल मंत्री ने कहा, पहले कोई घर से बहन-बेटी नही निकलती थी लेकिन आज 12 बजे रात को भी बेटी घर से बाहर निकलती हैं और अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है। 2017 से पूर्व  लाइट नही आती थी लेकिन आज 18 घंटे बिजली मिलती है, पहले पानी का किल्लत थी, लेकिन आज हर घर नल योजना के तहत घर-घर जल पंहुचाने का क

सुंदरकांड सुन जीवन को सुंदर बनाने की प्रेरणा ली

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी जनपद के बरूआसागर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की महाआरती राजपाल परीछा विधायक प्रतिनिधि, अमर सिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, रज्जू साहू साहू समाज अध्यक्ष, राशि साहू युवा नेता, महेश अग्रवाल व्यापार मंडल संरक्षक, विनीता कुशवाह जिला पंचयात सदस्य, रूपेश नायक, राजयोगी बी.के. भगवान जी एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा की गयी। सुंदरकांड वाचक ब्रह्माकुमार राम भाई जी ने कहा, सब के अंदर सोने की लंका यानि विषय विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार है, उस सोने की लंका को जलाना है। तभी रामराज्य आयेगा ये ब्रह्माकुमारी दीदियां अपना जीवन समर्पित कर आपके मन के कचरे को भस्म कराकर आपके जीवन को फूलों का गुलदस्ता बनाती हैं।  इसी बीच मुख्य अतिथि के रूप में आए राजपाल परीक्षा ने कहा, ब्रह्माकुमारी नीतियां समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। जीवन जीने की कला सीखकर सब का जीवन खुशहाल बना रही हैं। साहू समाज अध्यक्ष रज्जू साहू नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिध

हलधर किसान यूनियन वाले किसान महापंचायत में भरेंगे हुंकार

चित्र
भारतीय हलधर किसान यूनियन की  बैठक होटल अम्बे पैलेस में जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार की अध्यक्षता में की गई । बैठक में झाँसी से आये मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड अध्यक्ष /मप्र प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष जयराम सिंह बछेवरा जी ,झाँसी जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव जी ,बुंदेलखंड महासचिव दिलीप सिंह भदौरिया जी, एवं मंडल उपाध्यक्ष प्रेमचंद तिवारी जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम माँ चंद्रिका देवी की तश्वीर में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्माला अर्पित की। मुख्य अतिथि जितेन्द्र भदौरिया जी ने पदाधिकारी गणों की समीक्षा बैठक करते हुए आगामी किसान महापंचायत को सफल कैसे बनाया जाए उसके लिये सभी पदाधिकारियों  को गांव गांव जाकर किसान भाईयों माताएं बहनों से आह्वाहन करते हुए  कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन करने की बात रखी क्योकि इस किसान महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी जी , राष्ट्रीय पदाधिकारी गण एवं प्रदेश अध्यक्ष पहली बार महोबा जिले के किसानो से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे ओर उनके निराकरण के लिए जिले के संबंधित अधिकारियों से उनकी परेशानिय

प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक से कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु प्रयागराज से झांसी आए प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक एस.पी. द्विवेदी से एनसीआरएमयू ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच झांसी के प्रतिनिधिमंडल ने ब्रांच सेक्रेट्री का. जगतपाल सिंह यादव के नेतृत्व में मुलाकात की और कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। चर्चा में मुख्य रूप से मुद्दे रहेः-  1. स्टोर विभाग में कार्मिक अधिकारी को पूर्ण रूप से पदस्थ किया जाये।  2. स्टोर विभाग में कल्याण निरीक्षक और विधि सहायक पदस्थ किया जाये।  3. नई रेल कोच फैक्ट्री, आर.सी.एन. के कारखाना मे स्टोर संबंधी कार्यों के निपटान के लिए नए पदों का सृजन किया जाये।  4. स्टोर विभाग में कार्मिक संबंधी कार्यों को करने के लिए एक भी कार्मिक लिपिक नहीं है कम से कम 5 कार्मिक लिपिक पदस्थ कराए जायें।  5. डीजल डिपो ग्वालियर को बंद न करके डिपो में अन्य विभागों की सामग्री रखकर चलाया जायें।  

बारह ज्योतिलिंग एवं चैतन्य देवियों के दिव्य दर्शन का शुभारम्भ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी जनपद के बरूआसागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग एवं चेतन देवियों की दिव्य झांकियों का भव्य मेला गुलाब बाग में लगाया गया है, जिसकी महाआरती मुख्य अतिथि अमर सिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, पवन कुमार जैन पत्रकार, मृदुल तिवारी, विजय कुमार दुबे, महेश अग्रवाल व्यापार मंडल संरक्षक, एवं ब्रह्माकुमारी दीदीयों एवं बी.के. भाई-बहनों, सुजीत महाराज गुलाब बाग पुजारी और भक्तगणों के द्वारा की गयी।   तत्पश्चात झांसी राजगण से आये राजयोगी बी.के. रामकुमार भाई जी ने कहा, जितना त्याग तपस्या करेंगे उतना भाग्य ऊंचा बनेगा। उन्होंने कहा सफेद वस्त्र धारी दिदिया साक्षात दैविया है जो अपना पूरा जीवन समर्पित सारे विश्व की सेवा कर रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये अमर सिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा इतना सुंदर कार्यक्रम पहली बार बरूआसागर मे रखा गया है। जिससे समाज को एक नई ऊर्जा मिल रही है, ब्रह्माकुमारी दिदियों का कार्य सारानीय है। इसी बीच मऊ रानीपुर क

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ’रेमल’ का असर राज्य के कई स्थानों देखने को मिलेगा

चित्र
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ’रेमल’ का असर राज्य के कई स्थानों पर कल से देखने को मिलेगा। इसके असर से 31 मई तक गर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 28 मई तक राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस तूफान का असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ जिलों में देखने को मिलेगा। इस दौरान गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात संभव है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। इसके लिए केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात की जाए तो अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।

छात्र दल उदयपुर एवं माउंट आबू की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस  का 30 सदस्यीय छात्र दल 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर उदयपुर एवं माउंट आबू रवाना हुआ, जिसमें 27 छात्र व 3 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षका सुश्री कविता आहूजा शर्मा कर रही हैं, जबकि शिक्षक श्री के.बी. सिंह एवं सुश्री शैली प्रकाश डेप्युटी टीम लीडर हैं। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही माउंट आबू, उदयपुर व जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे नक्की लेक, माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैंचुरी, अरावली की पहाड़ियों, दिलवारा जैन मंदिर, लेक पिचोला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर-मंतर आदि का भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र विभिन्न प्रख्यात मंदिरों, उद्यानों, झीलों आदि का भ्रमण करेंगे, साथ ही ट्रैकिंग व कैम्प भी करेंगे। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेगी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रद

बुद्धपूर्णिमा को हुआ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का उद्घोष

चित्र
सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी को मानद सदस्यता से नवाजा गया सिटी मोन्टेसरी स्कूल  की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी को बुद्धपूर्णिमा के पावन अवसर पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महाबोधि सोसाइटी द्वारा स्थानीय रिसालदास पार्क में आयोजित प्रार्थना सभा में जहाँ एक ओर विश्व एकता एवं विश्व शान्ति को जोरदार उद्घोष हुआ तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. संस्थापक डा. भारती गाँधी एवं स्वं. डा. जगदीश गाँधी के विश्व एकता, विश्व शान्ति, सर्वधर्म समभाव एवं भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के प्रयासों को सराहा गया। इस अवसर पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह ने डा. भारती गाँधी मानद सदस्यता से नवाजते हुए कहा कि सर्वधर्म समभाव एवं महात्मा बुद्ध की विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की शिक्षा को आगे बढ़ाने में सी.एम.एस. संस्थापक डा. भारती गाँधी एवं स्वं. डा. जगदीश गाँधी का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस प्रार्थना सभा में बौद्ध समाज की गणमान्य हस्तियों के साथ ही प्रख्यात समाजसेवी श्री मुरलीधर आहूजा, उ.प्र. जिला मान्

बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. कैम्ब्रिज का शानदार प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों ने आई.जी.सी.एस.ई. (कक्षा-10) एवं ए-लेवल (कक्षा-12) की कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) ने मार्च 2024 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं।इस वर्ष, आई.जी.सी.एस.ई. (कक्षा-10) कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने 48 ।’ ग्रेड एवं 57 । ग्रेड अर्जित कर अपने शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। अंशिका सेठ ने 6 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, नयनतारा भाटिया ने 5 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, अर्णव अग्रवाल ने 4 ।’ ग्रेड एवं 3 । ग्रेड, उथित यादव ने 4 ।’ ग्रेड एवं 2 । ग्रेड, अक्षिता श्रीवास्तव एवं खुशी सिंह ने 4 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, मुस्तफा नबी शाह ने 3 ।’ ग्रेड एवं 4 । ग्रेड, अर्जुन देव बाबर एवं अनुश्री जालान ने 3 ।’ ग्रेड एवं 2 । ग्रेड अर्जित कर टॉप किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. कैम्ब्रिज की छात्रा अंशिका सेठ एवं आर्यन राजशेखर ने

घोटालेबाज एक हो गए हैं, सभी की जगह जेल है: जे.पी. नड्डा

चित्र
सोनभद्र में जे.पी. नड्डा का हुआ आगमन - सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, मां ज्वालामुखी और क्रान्तिकारियों की धरती पर आकर धन्य हो गया। क्रान्तिकारी पंडित महादेव चैबे समेत अन्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। कहा, दस साल पहले भारत का आम नागरिक कहता था कि भारत में कुछ नहीं बदलने वाला है। सभी नेता एक समान हैं, यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। वे स्थानीय हाइडिल मैदान में एनडीए की लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, मोदी की अगुवाई में विकसित देश का संकल्प भारत की ओर चल चुका है। देश की जनता के आशीर्वाद से वे तीसरी बार पीएम जरूर बनेंगे। श्री नड्डा कहा, 70 साल कांग्रेस के शासन मे जाति-धर्म की राजनीति की गई। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास कर विकास वादी की राजनीति को जन्म दिया। अभी भी विपक्षी जाति, धर्म की राजनीति कर रहे हैं।  हम तीन साल के अंदर दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था पर होंगे। दवा उत्पादन