सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में 16 माओवादियों को गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने कल सोलह माओवादियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान गोरना-पड़ियापारा से ग्यारह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन द्वारा थाना उसूर के अंतर्गत भूसापुर के जंगल से पांच माओवादियों को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय थे। गिरफ्तार माओवादियों के पास से बैनर-पोस्टर और पाम्पलेट बरामद किए गए हैं। साथ ही इन पर सड़क खोदने, आईईडी प्लांट करने और बैनर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। इन सभी माओवादियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।