झांसी में भूमाफिया की दबंगई
झांसी शहर के चर्चित भूमाफिया नत्थू कुशवाहा का एक और कारनामा, अब लगा जमीन पर स्टे होने बावजूद बेचने का आरोप
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति विष्णु
झांसी के सिजवाहा की एक भूमि न्यायालय से स्टे आदेश होने के बावजूद बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत करते हुए शहर के चर्चित भूमाफिया नत्थू कुशवाहा पर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा अपनी मां और रिश्तेदार के नाम करने का आरोप लगाया है। पारीछा थर्मल पावर हाउस से सेवानिवृत अधिशासी अभियंता अशोक सनफ्रान सिटी निवासी हरनारायण ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी भू माफिया नत्थू कुशवाहा ने न्यायालय से स्टे होने के बावजूद जमीन के फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपनी मां के नाम कराकर उसे बेच दी और उसका लाखों रूपया हड़प कर लिया। जमीन पर न्यायालय में विवाद और स्टे का आदेश चल रहा, इसकी जानकारी उसे उस समय हुई जब वह खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य करने गया। उसका आरोप है कि कई बार वह भूमाफिया के पास गया और अपनी जमीन मांगी जमीन न मिलने पर रूपया मांगा लेकिन उसे धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने डीआईजी, झांसी से कार्यवाही की मांग की है।