सोलन में गर्मी के चलते किसानों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है

जिला सोलन गर्मी अपने पूरे चरम पर है। जिला सोलन के कई क्षेत्रों में लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है। वहीं किसानों ने इन दिनो अपने खेतो में , टमाटर, शिमला मिर्च फ्रासबीन की फसले लगाई है लेकिन हालत इस कदर बत्तर है कि किसानों को फसलो की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। अब किसान टैंकर के माध्यम से पानी मंगवा कर अपनी फसलों की सिंचाई करने को मजबूर है। जिस से किसानों की माली हालत भी दयनीय हो रही है। जिला सोलन के चामत भडेच गांव में किसान टैंकर की मदद से अपनी फ्रासबीन की फस्ल को सींच रहे है। हमारें संवाददाता से बात करते हुए देवठी क्षेत्र के चामत भडेच के किसान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन दिनों उन्होंने फ्रासबीन सहित अनेको फसले लगाई है। उन्होंने कहा कि जल संकट गहरा गया है जिसकी वजह से वह टैंकर मंगवा कर फसलो की सिंचाई कर रही है।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!