बारह ज्योतिलिंग एवं चैतन्य देवियों के दिव्य दर्शन का शुभारम्भ

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

झांसी जनपद के बरूआसागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग एवं चेतन देवियों की दिव्य झांकियों का भव्य मेला गुलाब बाग में लगाया गया है, जिसकी महाआरती मुख्य अतिथि अमर सिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, पवन कुमार जैन पत्रकार, मृदुल तिवारी, विजय कुमार दुबे, महेश अग्रवाल व्यापार मंडल संरक्षक, एवं ब्रह्माकुमारी दीदीयों एवं बी.के. भाई-बहनों, सुजीत महाराज गुलाब बाग पुजारी और भक्तगणों के द्वारा की गयी।  

तत्पश्चात झांसी राजगण से आये राजयोगी बी.के. रामकुमार भाई जी ने कहा, जितना त्याग तपस्या करेंगे उतना भाग्य ऊंचा बनेगा। उन्होंने कहा सफेद वस्त्र धारी दिदिया साक्षात दैविया है जो अपना पूरा जीवन समर्पित सारे विश्व की सेवा कर रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये अमर सिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा इतना सुंदर कार्यक्रम पहली बार बरूआसागर मे रखा गया है। जिससे समाज को एक नई ऊर्जा मिल रही है, ब्रह्माकुमारी दिदियों का कार्य सारानीय है। इसी बीच मऊ रानीपुर केंद्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी ने कहा शिव भोले नाथ के साथ शिव शक्तिया प्रकट होकर  सबको भरपूर कर रही है। बरूआसागर केंद्र प्रभारी बी.के. उमा दीदी ने कहा झांकियों को सिर्फ देखना नहीं अपितु अपने अंदर झांकना है और अपनी कमी कमजोरियों को खत्म कर अपने घर को स्वर्ग बनाना है। उन्होंने कहा, यहां घर जोड़ने का ज्ञान दिया जाता हैं। अपना उत्साह दिखाते हुए बच्चों ने एक से बड़कर एक सांस्करतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। एवं सुबह योग शिवर राज योगिनी कविता दीदी जी के द्वारा तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए कराया गया। अंत में सबको प्रासाद बितरित किया गया। कार्यक्रम मे बी.के. उमा दीदी जी बी.के. पूजा दीदी जी के रचना दीदी, बी.के. रेखा बहन बी.के. वरदानी बहिन, बी.के. आरती बहिन, बी.के. पिंकी बहिन, बी.के. भगवान भाई जी, ओ.आर.सी. दिल्ली, बी.के. राम जी भाई, आलोक भाई, दीपक भाई, अन्नू बहिन, प्रिंसि बहिन, राघवेंद्र शरण शर्मा, गोविंद्र नायक, मृदुल तिवारी, रामबाई गोस्वामी, आकाश पाल, प्रेम नारायण, श्यामा चरण बिरथरे, हर नारायण साहू रंगवाले, रामप्रकाश साहू, संजीव बिरथरे, सियाराम झा, सुरेश चंद्र, रामेश्वर प्रसाद, हरिराम साहू राधा रमन नगरिया, महेश अग्रवाल, बी.के. चतुर्वेदी, कैलाश अग्रवाल, रामेश्वर नायक, रमेश चैरसिया, प्रथम श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, गजेंद्र साहू, सत्य प्रकाश राय, बंधु साहू, सावन भाई, प्रकाश भाई, प्रदीप भाई, भरत भाई, सहित नगर के वरिष्ठ भाई बहने उपस्थित रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार