हॉबी क्लासेज से हो रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के हॉबी क्लासेज से छात्रों का भरपूर सर्वांगीण विकास हो रहा है। इन हॉबी क्लासेज में छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में पारंगत हो रहे हैं, साथ ही उनमें आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों का सशक्तीकरण हो रहा है। सी.एम.एस. अशर्फाबाद के इस समर कैम्प में छात्र-छात्रायें अपनी रूचि के अनुसार आर्ट एण्ड क्राफ्ट, गीत-संगीत, नृत्य, तैराकी, जूडो, योग एवं विभिन्न प्रकार के खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा को नया आयाम दे रहे हैं।
छात्रों के अभिभावक समर कैम्प के आयोजन से अत्यन्त प्रसन्न हैं एवं विद्यालय के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबन्धन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।
समर कैम्प में प्रतिभागी छात्रों का उत्साह अपने चरम पर है गर्मी की छुट्टियों में तैराकी का अभ्यास करते एवं पानी में खुशी से किलकारियां मारते नन्हें-मुन्हें बच्चों को देखना एक सुखद अनुभव है। कहीं गीत-संगीत, नृत्य एवं वाद्य यंत्रों को सीखने के लिए भी बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह सहज ही दिखाई दे रहा था, तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे टेबिल-टेनिस, फुटबाल, बालीवाल, क्रिकेट, बैडमिन्टन आदि में भी छात्रों का उत्साह देखने लायक था। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती त्राप्ती द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि गर्मी की छुट्टियों के सदुपयोग का यह सबसे बेहतर अवसर है जहाँ छात्र अपने मनोरंजन के साथ ही अपनी रुचि की चीजें सीख सकते हैं एवं ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।