हलधर किसान यूनियन वाले किसान महापंचायत में भरेंगे हुंकार

भारतीय हलधर किसान यूनियन की  बैठक होटल अम्बे पैलेस में जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार की अध्यक्षता में की गई । बैठक में झाँसी से आये मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड अध्यक्ष /मप्र प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष जयराम सिंह बछेवरा जी ,झाँसी जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव जी ,बुंदेलखंड महासचिव दिलीप सिंह भदौरिया जी, एवं मंडल उपाध्यक्ष प्रेमचंद तिवारी जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम माँ चंद्रिका देवी की तश्वीर में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्माला अर्पित की।

मुख्य अतिथि जितेन्द्र भदौरिया जी ने पदाधिकारी गणों की समीक्षा बैठक करते हुए आगामी किसान महापंचायत को सफल कैसे बनाया जाए उसके लिये सभी पदाधिकारियों  को गांव गांव जाकर किसान भाईयों माताएं बहनों से आह्वाहन करते हुए  कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन करने की बात रखी क्योकि इस किसान महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी जी , राष्ट्रीय पदाधिकारी गण एवं प्रदेश अध्यक्ष पहली बार महोबा जिले के किसानो से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे ओर उनके निराकरण के लिए जिले के संबंधित अधिकारियों से उनकी परेशानियों को रखते हुए उनका निराकरण भी करवाएंगे,इसलिए किसान महापंचायत को सफल बनवाने के लिए पदाधिकारियों को सफलता के कई मूल मंत्र दिये।

विशिष्ट अतिथि जयराम सिंह जी ने कहा कि किसानों के साथ कभी भी सरकार ने नरमी नही रखी ओर उनके हित को सर्वोपरि नही समझा इसलिए हम सबको मिलकर मजबूती से अपनी समस्यायों को सुलझाने के लिए स्वम को ताकतवर बनाकर अपने हकों की लड़ाई लड़नी पड़ेगी ।

बैठक का संचालन महोबा तहशील अध्यक्ष राकेश यादव एवं आभार युवा तहशील प्रमुख महासचिव मोनू सिंह परिहार ने किया।

बैठक में सर्वश्री जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जिला सचिव अनिल प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष दिनेश अहिरवार,शिशुपाल सिंह परिहार,राजेन्द्र सिंह परिहार,युवा जिला सचिव विनीत सिंह,चरखारी तहशील अध्यक्ष मनीष तिवारी, तहशील प्रमुख महासचिव जितेन्द्र यादव,जुगल किशोर गर्ग कुलपहाड़, ऋषि दीक्षित ब्लॉक अध्यक्ष जैतपुर,अनिल वर्मा,पनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी,अरविन्द सिंह भदौरिया,हरिहर सिंह,शैलेन्द्र सिंह परिहार,मीडिया प्रभारी चरखारी जुगल किशोर दुबेदी, मीडिया प्रभारी कुलपहाड़ प्रवीण पटेरिया सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार