तीर्थनगरी को मिली सौगात,खुल गया पहला सी एन जी पंप

- संदीप रिछारिया

चित्रकूट शिवरामपुर में भारत पेट्रोलियम एवं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में नवीन सीएनजी एवं ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ। इस शुभ अवसर पर भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक  रितेश कोटिया  सेल्स ऑफिसर  कमलनाथ इंजीनियरिंग ऑफिसर विशाल पेंडम के साथ इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रबंध प्रादेशिक निदेशक  कमल किशोर तथा प्रबंध वाणिज्य मोहित भाटिया मौजूद रहे। पंप की डीलर  ज्योति अग्रवाल एवं संरक्षक महेश अग्रवाल  ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन  राम सागर चतुर्वेदी  ने किया। संचालन करते हुए  चतुर्वेदी ने कहा की चित्रकूट अत्यंत पिछड़ा जनपद है, लेकिन सीएनजी की सुविधा जल्द ही मिलना शुरू हो गई है। इससे वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा और जनपद में पर्यावरण की रक्षा होगी।

मुख्य अतिथि  रितेश कोटिया  ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए सीएनजी के प्रयोग से धन की बचत एवं पर्यावरण का संरक्षण की महत्वता को समझाया। चित्रकूट जनपद में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंधक निर्देशक कमल किशोर  ने कहा अन्य जनपदों में चल रहे सीएनजी की सफलता को देखते हुए चित्रकूट में भी यह पहला गैस स्टेशन है जो पूर्णतया सफल रहेगा और यहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा

उपस्थित जनों में  करण जैन, शीलू अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल  एव विनीत अग्रवाल रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार