चित्रा दीदी ने जीवन को श्रेष्ठ संस्कारों से सजाने की शिक्षा दी

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

झांसी जनपद के बरूआसागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तृतीय्र दिवस मे बारह ज्योतिलिंग चैतन्य दैवीओ की झांकी मे विशेष रूप से शंकर-पार्वती की झांकी सजाई गयी। जिसकी महाआरती मे मंजू मेहर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संघ चालक महेश सर्राफ, शंकर सर्राफ भाई, आकाश भाई हिंदू बजरंग दल से, मतवाने मंदिर के पुजारी, विजय दुबे पार्षद जी, माउंट आबू के आये राजयोगी बीके भगवान भाई एवं राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊ रानीपुर से आई बी.के. चित्रा दीदी ने कहा आज कल बच्चे अपने मार्ग से भटक रहे कारण मोबाइल और गलत संगति का प्रभाव है। इसलिए अपने बच्चों को छोटे से धार्मिक स्थान पर लेकर जाए एवं उन्हें अध्यात्म से जोड़े और स्वयं भी जीवन मे नियम संयम से चले क्योकि बच्चे मां-बाप को फालो करते है। इसलिए कहा जाता है जैसा कर्म हम करेगे हमें देखकर और करेगे। इसी बीच अतिथि के रूप मे आयी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहर ने कहा, ये ब्रह्माकुमारी  बहिने जीवन को श्रेष्ट बनाने की शिक्षा देकर मानव मात्र को सुसंस्कारित बनाने की सेवा कर रही है। 

इसी बीच शंकर सर्राफ एवं हिंदू बजरंग दल के आकाश भाई ने भी कार्यक्रम की शुभकामनायें दी। इसी बीच बरूआसगार के छोटे बच्चे कान्हा ने हनुमान चालीसा सुनाकर सबका मन मोह लिया एवं बाल कलाकारों ने एक से बड़कर एक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम मे बी.के. कविता दीदी गुरसराय केंद्र प्रभारी, बरूआसागर केंद्र प्रभारी बी.के. उमा दीदी, बी.के. रचना दीदी, बी.के. पूजा दीदी, बीके रचना दीदी, बीके आरती दीदी, बीके प्रिंसि, बीके वर्दानी दीदी, अनु बहन, पिंकी बहन, राधिका बहन, प्रकाश भाई, प्रदीप भाई, भारत भाई, राधा रमन नगरिया, प्रदीप कुमार तिवारी जी, दिनेश कुमार, नायक जी, आनंद राय कुशवाहा, भागवत बंधु भाई, संजीव, आनन्द सोनी, महेश अग्रवाल, राघवेंद्र भाई, हरनारायण साहू, मुलायम सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, सुरेश साहू, गजेंद्र साहू, गणेश, फुन्दीसेन, राम बिहारी साहू, अखिलेश अग्रवाल, रामकुमार यादव, राम प्रताप गुप्ता, दिव्यांशी, देविका, अरूण कुमार विरथरे, अवधेश यादव, दिनेश प्रजापति, नरेंद्र कुमार, पवन कुशवाहा, आकाश अग्रवाल, सुनील राय, गणेश प्रसाद, मदन साहू, मृदुल तिवारी, कमलेश पटेरिया सहित नगर के अनेक भाई बहने शामिल रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार