सुंदरकांड सुन जीवन को सुंदर बनाने की प्रेरणा ली

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

झांसी जनपद के बरूआसागर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की महाआरती राजपाल परीछा विधायक प्रतिनिधि, अमर सिंह कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, रज्जू साहू साहू समाज अध्यक्ष, राशि साहू युवा नेता, महेश अग्रवाल व्यापार मंडल संरक्षक, विनीता कुशवाह जिला पंचयात सदस्य, रूपेश नायक, राजयोगी बी.के. भगवान जी एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा की गयी। सुंदरकांड वाचक ब्रह्माकुमार राम भाई जी ने कहा, सब के अंदर सोने की लंका यानि विषय विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार है, उस सोने की लंका को जलाना है। तभी रामराज्य आयेगा ये ब्रह्माकुमारी दीदियां अपना जीवन समर्पित कर आपके मन के कचरे को भस्म कराकर आपके जीवन को फूलों का गुलदस्ता बनाती हैं। 

इसी बीच मुख्य अतिथि के रूप में आए राजपाल परीक्षा ने कहा, ब्रह्माकुमारी नीतियां समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। जीवन जीने की कला सीखकर सब का जीवन खुशहाल बना रही हैं। साहू समाज अध्यक्ष रज्जू साहू नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा ने भी कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी गुस्सा से आई राज योगिनी कविता दीदी ने कहा, आज सभी मोबाइल इतना चला रहे हैं की मातायें-बहनें अपने बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे रही हैं। अगर हमें अपने बच्चों को अच्छा बनाना है संस्कारी बनाना है तो सबसे पहले मात-पिता को अपने जीवन का परिवर्तन करना पड़ेगा इसी बीच बरूआसागर केंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ने कहा, जिंदगी जीने के लिए है ढोने के लिए नहीं, जिंदगी मुस्कुराने के लिए है, रोने के लिए नहीं! मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बीके चित्रा दीदी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं सम्मान किया। 
इस कार्यक्रम में बीके आलोक भाई, बीके दीपक भाई, बीके रचना दीदी, बीके पूजा दीदी, बीके वरदानी बहन, बीके आरती बहन, बीके प्रिंसि बहन, अनु बहन, पिंकी बहन, राधिका, माही राय, महिमा गुप्ता, अनिका विरथरे, इति, नित्या पटेल, उन्नति तिवारी, आकांक्षा, अक्षरा, अंकिता समस्त आए हुए पाषर्दगढ़ भीम भाई, रजनी बहन, जितेंद्र भाई, आरती वंशकार, राहुल भाई, संतोष कुमार, विजय भाई, रागिनी बहन, सुनीता बहन, सुनील भाई, भगवती बहन, महेंद्र भाई, दिनेश भाई, नरेश कुमार, सरस्वती बहन, कमलेश भाई, जितेंद्र भाई, कुंती देवी, प्यारेलाल भाई जी, कमलेश भाई, राजकुमार भाई, भागीरथ भाई, सीमा बहन, पूजा बहन, संदीप भाई, रामकिशोर भाई जी, अभिषेक सिंह, भगवत दयाल, रामेश्वर, बृज बिहारी बर्थडे, जयशंकर श्रीवास्तव, भगवान दास विश्वकर्मा, विजय कुमार साहू, अनिल कुमार अग्रवाल, बाबी अग्रवाल, शिवकुमार प्रजापति, भगवान भाई, राम बिहारी साहू, राघवेंद्र शरण शर्मा, सुरेश साहू, रामेश्वर प्रसाद, हरेराम साहू, नरेंद्र भाई, अरूण कुमार विरथरे सहित नगर के सैकड़ो भाई-बहनें उपस्थित रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार