आध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही बनेगा भारत विश्व गुरू: बाबूलाल तिवारी

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

झांसी जनपद के बरूआसागर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में चैथे दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, देवी दयाल त्रिपाठी प्रधानाध्यापक, विनोद चतुर्वेदी, डा. महादेव बाजपेई अध्यक्ष व्यापार मंडल, महेश अग्रवाल सर्राफ राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ, देवेंद्र बाजपेई, रोहित पटेल, शर्मेंद्र गुप्ता, डा. विजय नगरिया, प्रधुम्न दुबे, संतोष मिश्रा, अमित मिश्रा, श्यामा चरण विरथरे, बीके भगवान भाई, एवं ब्रह्माकुमारी बहनों ने महाआरती कर दीप प्रज्ज्वलित  की गयी। चैतन्य दैवीयों की झांकी मे विशेष रूप से राधे कृष्णा स्वरूप का दृश्य मनमोहक रहा। 

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप आये शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने कहा, जब जीवन में आपसी मतभेद खत्म होगा एवं आपस मे स्नेह और प्रेम होगा तभी भारत विश्व गुरू बनेगा और ये ब्रह्माकुमारी बहिनें इसी कार्य मे लगी है। उन्होंने ऐसा कहते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान की भूरी-भूरी प्रसंशा की।

इस बीच मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी राजयोगिनि बीके चित्रा दीदी ने कहा, पति-पत्नी जीवन के दो पहिये है। दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए तभी घर में सुख-शांति आयेगी और गृहस्थी से गृहस्थ आश्रम बनेगा। उन्होंने कहा, नारी शिव शक्ति ने इसलिए नारी का सम्मान करे। क्योकि जहाँ नारी का सम्मान होता है वहा देवता वास करते है। 

इसी दौरान महेश अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल की पचासवीं शादी की साल गिरह मनायी गयी। सभी उनको शुभकामनाएँ और बधाई दी एवं ब्रह्माकुमारी दीदीयों ने सुख-संपन्न और स्वस्थ भव का आशीर्वाद दिया। महेश अग्रवाल और संगीता अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा, यही एक ईश्वरीय विश्व विद्यालय है जहाँ तनाव से मुक्ति मिलती है और जीवन का उद्देश्य मिलता है। हमे दिदियों ने जो स्नेह दिया एवं ज्ञान की पालना दी हम बहुत-बहुत आभारी हैं। इसी बीच ओरछा धाम से आये मोहन परिहार, सुधा यादव, शोभा नामदेव, किशना यादव ने भजन गाकर सबके मन को मोह लिया। इस कार्यक्रम में गुरूसराय केंद्र प्रभारी बीके कविता दीदी, बरूआसागर केंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी, बीके रचना दीदी, बीके रचना दीदी, बीके पूजा दीदी, बीके आरती दीदी, बीके वरदानी दीदी, अनु बहन, बीके प्रिंसी बहन, राधा बहन, नव्या पटेल, बीके प्रकाश भाई, बीके प्रदीप भाई, बीके सीताराम भाई, बीके भारत भाई, राजेश कुमार राय, शैलेंद्र सोनी जी, नरेंद्र कुमार सुजीत महाराज गुलाब बाग, शैलेंद्र सोनी, नरेंद्र कुमार, आनंद कुशवाहा, राघवेंद्र शरण, भगवान दास विश्वकर्मा, राम प्रकाश साहू सहित नगर के अनेकों भाई-बहने शामिल रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार