बरूआसागर में बारह ज्योति लिंग मेला के समापन मे उमडा जन सैलाब

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

झांसी जनपद के बरूआसागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा गुलाब बाग मे चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम मे दिव्य झांकियों में विशेष रूप से मां काली का स्वरूप सजाया गया। जिसको देखने के लिए उमड़ी भीड़ कार्यक्रम की शुरूआत महाआरती एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्रीमती मीनू राजावत महिला मौर्चा जिला उपाध्यक्ष, सुजीत महाराज गुलाब बाग, मनोज शर्मा समाजसेवी, आनंद बिरथरे, आलोक सोनी, जयप्रकाश बिरथरे, संतोष मिश्रा, मनोज माते, मुकेश अग्रवाल, जगमोहन मिश्रा, अनिल रीछारिया, राजयोगी बीके भगवान भाई माउंट आबू, एवं ब्रह्माकुमारी दिदियों के द्वारा की गयी। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आये प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, ऐसे कार्यक्रम मे अपने साथ बच्चों को भी लेकर आना चाहिए ताकि वो भी अच्छे संस्कार सीखे, ये ब्रह्माकुमारी बहने  इतनी भीषण गर्मी मे ज्ञान से शीतल बना रही है। प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, ये बहनें दिन-रात विश्व परिवर्तन के कार्य मे लगी है, स्वर्णिम भारत बनाने मे लगी है, हमे भी ऐसे कार्यो मे सहयोग देना चाहिए। 

गुरसराय केंद्र प्रभारी बीके कविता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन कराकर सभी को सुख-शांति की अनुभूति करायी। इसी बीच मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बीके चित्रा दीदी कहा, जीवन में जो जितना सहन कहा है तो वो सहनशाह बनता है। क्योकि सहना ही सोने का गहना है। जिसे सदा पहने रहना है। 

उन्होंने कहा, झुक-झुक, मर-मर सिख-सिख। इसी दौरान मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि श्रीवास ने भी कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए ब्रह्माकुमारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं मीनू राजावत जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा उन्होंने कहा, जो भी हम सुनते हैं उसे जीवन में धारण भी करना है, तभी जीवन महान बनेगा बरूआसागर केंद्र प्रभारी  बीके उमा दीदी ने आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।   एवं समस्त बी के भाई-बहनों ने शिव ध्वज फैराकर कार्यक्रम का समापन किया। 

कार्यक्रम में बीके रचना दीदी, बीके पूजा दीदी, बीके वरदानी दीदी, थ्ब् आरती दीदी, अनु बहन नित्या पटेल, बीके राधा बहन, वसुंधरा बहन, रामकुमार यादव, पारस साउंड सिस्टम, परमानंद समियाना वाले, नरेंद्र कुमार रेजा, मृदुल तिवारी, हरी भाई, विजय कुमार साहू, महेश श्रीवास्तव, हेमंत राय, धर्मेंद्र साहू, सिया राम झा, संजीव भाई, हर नारायण साहू रंग वाले, सुरेश साहू, अरूण कुमार बर्थडे, साहू बंधु साहू, गजेंद्र साहू, प्रकाश साहू, महेश अग्रवाल, विनोद बाजपेई, प्रकाश भाई, सीताराम भाई, प्रदीप भाई, जय राम भाई, प्रमोद गुप्ता, शक्तिपुंज की समस्त बहनें मऊरानीपुर के समस्त भाई-बहन कार्यक्रम में शामिल रहे। अन्त कन्या भोज कराया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार