दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे के खिलाफ भारतीय हलधर किसान यूनियन ने मांग की

- विशेष संवाददाता

भारतीय हलधर किसान यूनियन, महोबा ईकाई द्वारा कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत गांवों में सरकारी परती काफी मंहगी जमीनों पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे विशेष रूप से ग्राम पंचायत जेलवारा मजरा जटेवरा में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करने के खिलाफ, तथा कुलपहाड़ क्षेत्र में किसानों के साथ हो रहे अन्याय सरकारी खरीदी केंद्रो में तय मानक से अधिक तौल ली जा रही है जो सरासर गलत है इसमें जेतपुर मंडी में खुला सरकारी क्रय केंद्र प्रमुखता से है। 

पूर्व में सम्बंधित अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है उस पर भी कोई कार्रवाई न होने पर दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी महोबा के नाम उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में,

कार्यक्रम में विशेष रूप से जुगल किशोर गर्ग, जिला उपाध्यक्ष धर्मेश नायक, शिशुपाल सिंह महोबा तहसील प्रमुख महासचिव, मोनू सिंह परिहार तहसील उपाध्यक्ष महोबा, पनवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र सिंह, सोनू सिंह परिहार, मुनेंद्र यादव,जीवन लाल, कुं राजबहादुर सिंह सेंगर, अजय राजपूत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मोजूद रहे।

उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ से निवेदन करते हुए इन दोनों बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही गई। जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन भी दिया कि तत्काल कमेटी बना कर न्याय उचित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एक हफ्ते का समय दिया जाता है अगर कार्यवाही नहीं होती तो तहसील प्रांगण में ही धरना-प्रदर्शन शुरू किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियों की होगी हमारी नहीं, किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार एवं किसानों का शौषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार