प्याऊ का शुभारंभ
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी
कुंज सेवा दल, झांसी द्वारा निशुल्क प्याऊ एवं शरबत वितरण किया गया। गंगा दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर कुंज सेवा के दल संचालक राज बिहारी राय द्वारा दो प्याऊ का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष पवन गौतम, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार चिरगांव ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष राजकानतेश वर्मा एवं शिवाजी नगर के मंडल अध्यक्ष दिलीप पुरी द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ कराया गया। डाक्टर विष्णु राय, रामेश्वर गुप्ता, रामजी लाल गुप्ता, बृजेश राय, कैलाश राजपूत, कृष्ण गोपाल पार्षद प्रवीण लखेरा, पार्षद नरेंद्र नामदेव, विजय कुशवाहा अमित राय, किशोर वर्मा, मोहित पोरवाल, विशाल राय अमन राय, अनुराग राय, हेमंत राय अंत में सुरेश खारिया द्वारा सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया।