जेसीबी से तोड़ा गया स्कूल का बाउंड्री वाल बिना किसी नोटिस के प्रशासन है मौन

- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या

अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मिल्कीपुर निवासी रामसृजन तिवारी पुत्र वीपत तिवारी जिनका रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला विद्यालय मिल्कीपुर बाजार में स्थित है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का आरोप है कि विपक्षी  रामसागर, आन्नत कुमार, केवल पति, कमलेश कुमार, सहित दर्जनों लोग जबरिया आते हैं और जेसीबी की मदद से हमारे स्कूल की बाउंड्री वाल को पूर्ण रूप से तोड़ देते हैं, जबकि पूर्व में पैमाइश के दौरान बाउंड्री वाल से लगभग 15 फीट और आगे तक प्रार्थी की जमीन की निशान दही की गई थी। हल्का लेखपाल कानून गो के साथ लगभग आधा दर्जन लेखपाल की निगरानी में यह नाप-जोख की गई थी। 

प्रार्थी का कहना है कि 15 जून 2024 को संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात तहसीलदार मिल्कीपुर के द्वारा घटनास्थल का  निरीक्षण किया गया हल्का लेखपाल द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कराए जाने की बात सुनकर कड़ी फटकार लगाकर प्रार्थी को न्याय दिलाने की बात कही गई थी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार