मरीजों की भलाई से ही हमारी शेयर वैल्यू अधिक होगी

- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी

यर्थाथ हास्पिटल, जिला निबाड़ी प्रशासन ने एक प्रेसवार्ता की। नितिन चैधरी, विकास कुमार व डा. अनुज ने जानकारी देते हुये बताया हमारी प्रथमिकता है कि मरीजों को सस्ता और अच्छा ईलाज हो, पैसा कमाना ही हमारा उदेश्य नहीं है, मरीजों की भलाई से ही हमारी शेयर वैल्यू अधिक होगी। यर्थाथ हास्पिटल में सभी तरह के उपचारों की व्यवस्था है। अभी तक नेवड़ी, ललितपुर बरूआसागर, टीकमगढ़ आदि जगह लगभग 480 कैम्प लगया गया है, इसी तरह आगे भी कैम्प लगते रहेंगे। 

यर्थाथ हास्पिटल प्रशासन ने बुन्देलखण्ड़ की जनता को स्वस्थ्य रहने की कामना की।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार