अनोखी पहल

परिवार परामर्श केंद्र मे आपस में प्रेम से रहने की टूटे हुए परिवार जोड़ते हुए महिला थाना प्रभारी ने दी नई सीख

- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी

महिला पुलिस जनपद झांसी में अनोखी पहल करती प्रभारी निरीक्षक निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया। जिसमें कई परिवारों को मिलाने का काम किया गया। नेहा रजक पत्नी राजेश रजक पुत्री जयराम निवासी हरिजन कालोनी टोरिया मोहल्ला हसारी थाना प्रेम नगर   जिला झांसी द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र अपने परिवार के लिए दिया था। जिसमें आज परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी  निरीक्षक वह उनकी टीम द्वारा आपस में काउंसलिंग कर परिवार को जोड़ने का काम किया। ऐसी अनोखी पहल कर कई बरसों  से बिछड़े परिवार दिन प्रतिदिन एक होते जा रहे हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार