अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाकर उसके उपयोगिता पर संदेश दिया

योगा और वृक्ष जन-जीवन के लिए महत्वपूर्ण

अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए योगा और वृक्ष बहुउपयोगी

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन सोनभद्र के तत्वाधान में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का बृहद आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सोनभद्र रविन्द्र जयसवाल, राज्यसभा सांसद राम सकल,  जिलाध्यक्ष  नन्दलाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी राजेश कुमार यादव आदि जिले के अधिकारीगण एवं आयुष विभाग के कर्मचारी व आयुष योग प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम में वृक्ष लगाकर उसके उपयोगिता पर संदेश दिया। कार्यक्रम में लगभग 42,00 लोगों ने प्रतिभाग किया।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार