लाइव सर्जरी सफलतापूर्वक की

- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी

मैक्स हास्पिटल, वैशाली गाजियाबाद के डाक्टरों ने 56 वर्षीय एक मरीज की लाइव व्हिपलव सेविंग सर्जरी सफलतापूर्वक की। मरीज ने बताया पिछले दो से तीन दिनों से कमजोरी और कल रूका हुआ माल से पीड़ित था।  डा. मंगला ने बताया रोगी की छोटी आंत में टयूमर के साथ-साथ लगातार रक्त प्रसव का पता चला उन्हें मैक्स हास्पिटल वैशाली में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति को लेकर  कई बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी मामला गंभीर था जिसे देखते हुए डाक्टर विवेक मंगला और उनकी टीम में रोगी के परिवार को तत्काल सर्जरी का बताया डा. मंगला ने बताया के कारण वर्जित की जान खतरे में थी उनकी जान बचाने के लिए उनका सर्जरी करनी पड़ी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार