वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पिता पहुंचे बेटी के लिए न्याय मांगने

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

मामला थाना नवपद जनपद झांसी कोचावर एक पिता अपनी बच्ची को न्याय मांगने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले दहेज के लिए मांग कर रहे हैं और उसका मानसिक उत्पीडन भी किया जा रहा है। पीड़ित की बेटी की शादी 5 जुलाई 2022 को हुई थी। इसके बाद ससुराल वालों ने एक कार और जमीन की डिमांड रख दी, पीड़ित ने बेटी के ससुराल वालो को देने में असमर्थ है। पीड़ित की पुत्री ने बताया है की 29 में को मुझे बहुत मारा है जिसके चलते मुझे बहुत काफी छोटे भी आई हैं। इससे मेरा हाथ भी फैक्चर हो गया है और मुझे घर से निकाल दिया है। जिसके चलते मैं अपने मायके आ गई थी, वह लोग आए दिन अज्ञात लोग भेजकर दुकान व घर पर मारपीट करने की धमकी देते हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार