छात्रों व युवाओं का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा: सुषमा खर्कवाल, मेयर, लखनऊ
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के विभिन्न कैम्पसों में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ, जहाँ अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के विजेता छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधारकर योगा मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय एवं संत आसूदाराम आश्रम से पधारे योग गुरू श्री अशोक केवलानी के अलावा अनेक गणमान्य हस्तियों, योग प्रेमियों एवं बड़ी संख्या में छात्रों व शिक्षकों ने सामूहिक योग-प्राणायाम कर ‘योग से निरोग’का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा और हमारी भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त, समर्थ व चरित्रवान बनेगी। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस समेत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में प्रातः सभी के लिए निःशुल्क योग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें भारी संख्या में जनमानस उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि इस योग समारोह का उद्देश्य जन-जन को योग के महत्व से अवगत कराना एवं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने वीरभद्रासन, चक्र बंधासन, विभक्त पश्चिमोत्तासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, पदम सर्वांगासन, पूर्ण भुजंगासन, धनुराषन, गरुणासना, पार्श्वकोसना, बकासन, योग निद्रासन, मत्यासन, पूर्ण धनुराषन, त्रिकोणासन, ऊष्ट्रासन, गर्भासन, चक्रासन, धनुराषन, सर्वांगासन आदि विभिन्न यौगिक क्रियाओं में अपने हुनर का जलवा बिखेरा।