दान कई तरह के होते हैं, लेकिन रक्तदान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है: पूजा रायकवार

अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए रक्तदान किये जाने से कई जिंदगियां को बचाया जा सकता हैः पूजा रायकवार 

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर की तरफ से एडवोकेट कुमारी पूजा रायकवार ग्राम प्रधान तुर्का ब्लाक बार ने किया अपने जन्मदिन पर किया पहली बार रक्तदान

- राजेन्द्र जैन, ब्यूरो चीफ बुन्देलखण्ड

रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती। 

रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं पर महान जरूर होते है। 

रक्त का अर्थ है खून या लहू। 

दान का अर्थ है दूसरों को देना। 

इसलिए रक्तदान का अर्थ हुआ खून को देना। दान कई तरह के होते हैं। जैसे अन्नदान, कन्यादान, श्रमदान, नेत्रदान आदि। इनमें रक्तदान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। कारण यह है कि दिये हुए रक्त से एक घायल या रक्तहीन बीमार व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। रक्तहीन आदमी का जीवन भाररूप होता है। इसलिए हम रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान मानते हैं। इसी क्रम में एडवोकेट कुमारी पूजा रायकवार ग्राम प्रधान तुर्का ब्लाक बार ने अपने जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की और महिलाओं को जागरूक एवं रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना एवं जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करने के लिए संदेश दिया। कुमारी पूजा रायकवार ने पहली बार रक्तदान करने के बाद कहा कि आज मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मेरा खून किसी जरूरत के लिए काम आएगा किसी की जिंदगी को बचा पाएगा इससे बढ़कर और खुशी की बात मेरे लिए नहीं होगी यह मेरे लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है कि आज मुझे रक्तदान करने का मौका मिला है। और उन्होंने नारी शक्ति मातृ शक्ति को जागरूक करने के लिए संदेश दिया है कि जब भी किसी जरूरतमंद के लिए आवश्यकता पड़े तो हमारी माता-बहिनें रक्तदान करने अवश्य जायें। क्योंकि रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं रक्तदान करना हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नया खून बनता है, हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए जनहित के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और रक्तदान अवश्य करें।

इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर नेहा जैन, आशीष गोस्वामी, चन्दन सिंह अहिरवार, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष  कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) बलराम राज, पत्रकार विकास सोनी, कृष्णकांत सोनी आदि मौजूद रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!