NCRMU को संघर्ष करना पड़ा

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

रेलवे की ईसीसी सोसाइटी के चुनाव में नार्थ सेन्टर रेलवे मेंस यूनियन ने लगातार 111 वर्षों से जीत बरकरार रखी। हालांकि झांसी मंडल में इस बार उसे नुकसान उठाना पड़ा जबकि एनसीआरईएस पांच से आठ सीटों पर पहुंच गयी।

NCRES ने इसके पहले की चुनाव में हार का प्रतिशत अप्रत्याशित रूप से बहुत कम किया हैं। वर्ष 2014 में जो हार का अंतर 1800 पैनल वोट थे वहीं वर्ष 2019 ये अंतर कम होकर 1200 हो गया था लेकिन इस वर्ष 2024 में ये अंतर घट कर केवल 250 पैनल वोट का रह गया हैं। जिस प्रकार कर्मचारियों के मत प्रतिशत एनसीआरईएस के प्रति बढ़ा है जिसके कारण इस बार NCRMU को बहुत संघर्ष करना पड़ा और कई स्थानों पर जीत कर अंतर बहुत कम हो गया हैं। मानिकपुर में ये अंतर केवल 3 पैनल वोट का था और इसी प्रकार डीजल लोको शेड में ये अंतर 7 पैनल वोट और कहीं केवल 34 के अंतर से ही जीत मिल पाई हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार