10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

निशुल्क नेत्र एवं दंत शिविर का आयोजन

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

श्री भोलेनाथ खाती बाबा एवं सांई सेवा समिति मसीहा गंज, झांसी के तत्वाधान में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आठवां वर्ष सांई पालकी एवं श्रीमद् भागवत कथा का 10 दिवसीय आयोजन सीपरी बाजार, झांसी स्थित डा. अब्दुल कलाम पार्क में किया गया। यह कार्यक्रम 12 जुलाई से प्रारम्भ होकर 21 जुलाई को समाप्त होगा। अध्यक्ष अज्जू महरौलिया की पुत्री जान्हवी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डा. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में 200 नेत्र रोगियों एवं 75 दंत रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। आगे के क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कथा व्यास आकाश देव ठाकुर का माल्यार्पण एवं तिलक कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कथा व्यास द्वारा मुख्य अतिथि डा. संदीप को शाल पहनाकर शुभाशीष दिया गया। 

इस अवसर पर राम निरंजन एमएलसी एवं प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, श्याम बुधौलिया, पंडित दिनेश जोशी, बृजमोहन त्रिपाठी, सिंह साहब समाजसेवी, डा. अशोक बजाज आदित्य, अनुराग, कल्पना मेम, अशोक चैधरी, नरेश मेहरौलिया, साधना द्विवेदी, माला निरंजन, कविता सूर्यवंशी, आशा, रेखा, रामजी मित्तल, प्रकाश साइकिल, बृजेंद्र साहू, डा. गौरव बजाज दंत रोग, डा. शुभांची जैन, डा. मनीष श्रीवास्तव, डा. रेखा गौतम, डा. निहारिका शाक्या, डा. जी.एस. अर्गल नेत्र रोग, डा. संजय गौतम नेत्र रोग एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार