आटो रिक्शा यूनियन झांसी ने 35वें मोहर्रम कार्यक्रम का आयोजन किया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

बुंदेलखंड आटो रिक्शा यूनियन द्वारा 35वां मोहर्रम कार्यक्रम आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष रेलवे स्टेशन आटो स्टैंड के आटो चालकों द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डाक्टर संदीप सरावगी मुख्य अतिथि एवं संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयोजक मंडल द्वारा डाक्टर संदीप का माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात स्टेशन पर आने वाले यात्रियों एवं राहगीरों को स्टेशन के मेन गेट पर डा. संदीप एवं आटो चालकों के द्वारा भोजन प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर डाक्टर संदीप ने कहा, झांसी को कौमी एकता की नगरी के रूप में जाना जाता है यहां हर धर्म-जाति के लोग एक साथ मिलकर सारे त्यौहार मनाते हैं। आटो रिक्शा चालकों के सहयोग से प्रतिवर्ष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर सुरेश साहू, अशफाक खान, इम्तियाज अहमद, मोनू, वाहिद अहमद, संतोष सिमोलिया, रज्जाक खान, बरकत अली, अब्दुल कय्यूम सहित सैकड़ो आटो रिक्शा चालकों के साथ संघर्ष सेवा समिति से आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, भूपेंद्र यादव, अरूण पांचाल, सुशांत गेड़ा, राज कपूर यादव, शैलेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार