सरकार नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई

शिक्षा मित्रों ने अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का  ऐलान किया

संयुक्त मोर्चा ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मृतक शिक्षामित्रों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी  

प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने दी चेतावनी, सरकार नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण जबसे रद्द किया गया तब से लेकर आज तक पूरे प्रदेश में लगभग 11000 शिक्षामित्रों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात संयुक्त मोर्चे ने पांच सूत्री मांग पत्र मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। जिसमें अटेवा के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा, यदि सरकार हमारी प्रमुख मांगों को 5 सितंबर तक नहीं मानती है तो लखनऊ की धरती पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आर-पार की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान संयुक्त मोर्चे के सभी शिक्षक संगठनों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने की तैयारी कर दी  है। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, विमलेश कुमार सिंह, विवेकानंद मिश्र, मनोज कुमार सिंह, राजकुमारी इंदुबाला, पुंडरीक पांडेय, अशोक चैबे, अमरेश पांडेय, अल्पना, सुमन सहित सैकड़ों पुरूष एवं महिला शिक्षक उपस्थित रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार