आखिर कब मिलेगा न्याय?

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

श्रीमती मालती देवी पत्नी नत्थू निवासी ग्राम रसीना, थाना बबीना, जिला झांसी उ.प्र. की रहने वाली है, जिसके पास खाता स.-89, 90, 91, 92. 95 जिसका कुल रकवा 3.054 हे. ग्राम रसीना में 1/3 भाग की हिस्सेदार है, मालती देवी के पति के नाम पर दर्ज है। सम्पूर्ण रकवें में से डेढ एकड़ जमीन पर सरकारी नहर निकली हुई है। 

देखा जाए तो जमीन का विवाद आए दिन किसी ने किसी न किसी प्रकार से और कहीं से भी निकाल कर आ रहे हैं जो कि गरीब व्यक्ति को काफी दिक्कत समस्याएं उठानी पड़ती हैं तथा बचे हुये भाग पर प्रार्थिया खेती किसानी का कार्य करती है। उपरोक्त खाते में 1/3 की हिस्सेदार शिवकुंवर पत्नी लालाराम निवासी रसीना जिला झांसी है जो कि सहखातेदार है जिन्होंने यह हिस्सा बिसुनिया व गोविन्दास से क्रय किया था जो की बराबर का हिस्सेदार है। उपरोक्त महिला शिवकुंवर अपने हिस्से से अधिक भूमि पर कब्जा कर प्रार्थनीय के हिस्से में कब्जा करती जा रही है। जो आय दिन प्रार्थनीय के खेत पर जाने पर गाली गलौच व मारपीट करती है एवं जबरन प्रार्थिया के हिस्से के खेत पर कब्जा करती जा रही है। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में प्रार्थनीय ने दिनांक 3.7. 2024 को थानाध्यक्ष बबीना, जिला झांसी को प्रार्थना पत्र दिया था जिससे रूष्ठ होकर 8/7/2024 को समय करीब 6 बजे शाम उपरोक्त शिवकुंवर व उसके पुत्र हरीमोहन, खिलन, बब्लू व उनकी बहुयें व दो अज्ञात व्यक्ति लाठी डंडा लेकर प्रार्थनीय के खेत पर गये और प्रार्थनीय के साथ गाली-गलौच करने लगे एवं मारपीट करने लगे। एवं प्रार्थनीय के खेत का नुकसान कर दिया प्रार्थनीय के खेत की बारी को तोड दिया व उसके परिवारजन जितेन्द्र, राकेश, तुलाराम अहिरवार को उक्त सभी लोग एवं प्रार्थिया को परेशान किया जा रहा है और आए दिन मारपीट हो रही है आखिर कब मिलेगा न्याय?



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार