विद्युतापूर्ति नही होने पर सैंकड़ों ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा किया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

झांसी के कस्बे में विद्युतापूर्ति न मिलने ओर विद्युत कर्मचारियों द्वारा लगातार शोषण करने का आरोप लगाकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने चिरगांव स्थित पावर हाउस का घेराव कर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चिरगांव थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते हुए सभी को घर भेज दिया है। चिरगांव कस्बा में शासनादेश के अनुसार विधुत व्यवस्था सुचारू न होने से भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो रहा है। इसके बावजूद विधुत कर्मियो द्वारा कस्बा में चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे परेशान होकर सैंकड़ों ग्रामीण पावर हाउस पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देख पावर हाउस कर्मियो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। वही विद्युत अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द विद्युतापूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत होकर अपने अपने घर चले गए। ग्रामीणों का हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार