जल्द ही डूब सकता है कोरची का पांगन नदी पुल
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
जनपद सोनभद्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में रूक-रूक के हो रही बरसात से कनहर डैम में जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। जलस्तर में वृद्धि के साथ कोरची गांव में पांगन नदी पुल भी डूबने के कगार पर है, जो कुछ ही दिनों में जलमग्न हो जाएगा। पुल के जलमग्न होते ही पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ के क्षेत्रवासियो का संपर्क टूट जाएगा। पुल के जलमग्न होते ही अमवार वासियों दुद्धी कस्बा वासियों को 60-70 किमी घूमकर छत्तीसगढ़ के गांव झारा व त्रिशूली व सनावल गांव जाना पड़ेगा। बरसात में कनहर नदी में तेजी से जल वृद्धि होने की भी संभावना व्यक्त किया जा रही है।