ब्यूटी पार्लर में घुसकर युवक ने किया पत्नी पर चाकू से वार
मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला का है जहां पर पति ने अपनी पत्नी पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया जिससे पत्नी की गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक है। पुनावली कला के रहने वाले रामकिशन पाल की बड़ी लड़की वंदना की शादी रामकिशन पाल द्वारा बड़ी धूमधाम से 5 वर्ष पहले इंदरगढ़ के ग्राम रमदेवा निवासी रविंद्र पाल पुत्र अमर सिंह पाल से की थी शादी के कुछ दिनों बाद ही रविंद्र पाल द्वारा वंदना से मारपीट करने लगा इसके बारे में उसने अपने घर वालों को भी बताया रविंद्र पाल शराब का भी आदी है। इसी दौरान शादी को 5 साल हो गए और एक लड़का भी हुआ जिसका नाम आर्यपाल 2 वर्ष है और लगातार रामकिशन की बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे परेशान होकर रामकिशन पाल द्वारा बेटी को एक दुकान इंदरगढ़ कस्बे में पार्लर की खुला दी उसके बाद भी लड़ाई झगड़ा शांत नहीं हुआ एक माह पहले रामकिशन की लड़की बंदना अपने बच्चे आर्यपाल के साथ अपने मायके पुनावली कला में आ गई और उसने यहां पर भी रक्सा पुनावली मार्ग पर पुनावली गांव में ही बबलू वर्मा के मकान में किराये से पार्लर की दुकान खोली जब वह अपनी बहन पूजा पाल के साथ दुकान पर थी इसी दौरान रविंद्र पाल अपने एक साथी के साथ मुंह बांधकर आया और आते ही वंदना से झगड़ने लगा झगड़ा शुरू होने के बाद रविंद्र पाल द्वारा चाकू निकाला और तीन-चार हमले किए जो उसके सीधे गर्दन के आसपास तथा चेहरे पर लगे गंभीर रूप से घायल हो गई वही बहन पूजा पाल भी घबरा गई और बंदना के लड़के आर्य को लेकर दूसरे पड़ोसी के यहां भाग गई। हमला करने के बाद रविंद्र पाल अपने अज्ञात साथी के साथ भाग गया। हमला पूरा योजना बाधित तरीके से किया गया रविंद्र पाल दुकान में जाकर हमला करता रहा तो वहीं दूसरा अज्ञात गाड़ी स्टार्ट किए हुए बाहर खड़ा रहा। सूचना मिलते ही रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के जरिए वंदना को मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।