अब झांसी विकास प्राधिकरण क्या कार्यवाही करेगा

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

जनपद झांसी में कल्लन शाह मजार के पास जेडीए द्वारा मकान सीज किए जाने के बाद भी मकान मालिक ने नहीं रूकवाया कार्य, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डडियापुरा के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे भवन को झांसी विकास प्राधिकरण ने सीज कर दिया था। बताया गया कि लगभग 1600 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर जैन द्वारा मकान बनाया जा रहा था। पिछले दिनों अवर अभियंता घनश्याम तिवारी ने जांच के दौरान मानचित्र मांगा, लेकिन भवन स्वामी मानचित्र नहीं दिखा सके, इसके बाद नोटिस दिया गया, फिर भी निर्माण नहीं रोका गया। इस पर जेडीए ने मकान सीज की कार्रवाई की थी, लेकिन मकान सीज होने के बाद भी उक्त मकान पर निर्माण नहीं रोका गया और सटरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जो मकान जेडीए द्वारा सीज किया जाता है। फिर कोई निर्माण या कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता। सूत्रों की माने तो सिजिंग के बावजूद भी उक्त मकान में सटरिंग लगाने का कार्य किया जा रहा था, जो कि नियमों के विरूद्ध है। अब देखना होगा कि मकान मालिक पर जेडीए विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार