अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर का होगा सौर्न्दीयकरण

नगर पालिका रायबरेली जनपद के सौर्न्दीयकरण के लिए पूरी तरह कटिबंध नजर आ रही है। इसके लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर को ब्यूटीफुल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा सिविल लाइन चौराहा,राजघाट तिराहा,झलकारी बाई,डीएम रेजिडेंसी,राजघाट तिराहा,जिला हॉस्पिटल,गोरा बाजार,आईटीआई चौराहा, मुंशीगंज,भदोखर आदि स्थानों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

साथ ही इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट,सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा ही सुपरमार्केट में प्रचार प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी। इन कार्यों में सहयोग के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण,एनटीपीसी,विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग को भी लगाया गया है। संबंधित विभागों को कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। 

जिनमें से कुछ कार्य तीन माह और कुछ कार्य छः माह के अंदर किए जाएंगे। डीएम आवास रोड के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा योगासन,सरकार की योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। नगर पालिका द्वारा ही 66 फुटा रोड,सारस होटल और वन स्टॉप सेंटर के पास रोड निर्माण और उसकी रिपेयरिंग का कार्य कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा त्रिपुला चौराहा से मुंशीगंज तक ग्रीन बेल्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका द्वारा त्रिपुला,लखनऊ रोड,मुंशीगंज,प्रयागराज रोड,सुल्तानपुर रोड फ्लाईओवर,राजघाट,कानपुर रोड पर स्वागत गेट लगाए जाएंगे। विद्युत विभाग द्वारा सिविल लाइन एवं सर्वोदय नगर फ्लाईओवर के पास लाइटिंग और वॉल पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा। नगर पालिका द्वारा जेल गार्डन रोड पर सब्जी और फलों के पटरी विक्रेताओं को उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। डिग्री कॉलेज चौराहा, हाथी पार्क और रतापुर चौराहा पर वर्टिकल गार्डन का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सुल्तानपुर रोड फ्लाईओवर और सिविल लाइन से बरगद चौराहा तक स्ट्रीट पोल लाइटिंग कराई जाएगी। नगर पालिका द्वारा बरगद चौराहा,मामा चौराहा, फायर और विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक के दोनों तरफ उच्च प्रकाश स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। नगर पालिका द्वारा सभी प्रमुख बाजार स्थलों पर डस्टबिन रखे जाएंगे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार