उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के नियंत्रण कार्यालय में सेक्सन कंट्रोलर राजीव अहिरवार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए Employee of the Month चुनते हुए प्रमाण पत्र एवं 2000 रूपए नकद राशि का पुरस्कार दिया गया। दरअसल, 31 मई 24 को एक दम्पत्ति का 2 वर्षीय बच्चा गाडी सं. 05326 के बुढ़पुरा स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद कोच सं. एस-8 के सीट सं. 41, 42 पर छूट गया था। राजीव अहिरवार, सेक्शन कन्ट्रोलर झांसी ने उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की और गाड़ी सं. 05326 को बबीना स्टेशन पर खड़ा कर पिछली गाड़ी सं. 12641 से दम्पत्ति को बुढ़पुरा स्टेशन से बबीना स्टेशन पर लाकर उस 2 वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार