स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

स्टेशन अधीक्षक सोनभद्र राममनी सरस्वत व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जापुर पूर्व राजेश पसाद के नेतृत्व में सोनभद्र स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ स्टेशन पर हो रहे नव निर्माण-विकास कार्यों का निरिक्षण करते हुए कार्यों के बारें में जायजा लिया गया,

उसके बाद स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राकेश मेहता, यादवेन्द्र द्विवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, रमेश पटेल, रजनीश रघुवंशी के साथ बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई और सभी सदस्यों के सुझाव पर  निम्न कार्यों के कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिसमें स्टेशन के पुनर्विकास की गति धीमी होने पर सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा सलाह दिया गया की विकास कार्यों में तेजी लाया जाये ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके

और पूर्व में सचालित गाड़ी संख्या 53351-52 बरवाडीह चुनार बरवाडीह पैसेंजर को पुनः चलाये जाने की मांग किया गया, और (गेट नम्बर 37 एसपीएल) पन्नूगंज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर सुन्दर फ्लाइ ओवर बनाने की मांग किया गया। रेलवे स्टेशन सम्पर्क मार्ग की मरम्मत तथा उस पर आधुनिक स्ट्रीट लाईट लगाने की सलाह दिया गया

इस बैठक में मुख्य टिकट निरक्षक संयोगिता शुक्ला, मख्य माल प्रवेक्षक नन्द कुमार गिरि, SI/RPF राहुल यादव, SSE वर्क अभिषेक कुमार, SSE पावर सप्लाई मार्कण्डेय सिंह उपस्थित रहें।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार