दबंग गुर्गो ने प्लाट न देकर पैसा मांगने पर धमकी दे रहे हैं

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र कोछा भंवर का है जहां पर भूमाफिया द्वारा प्लाट दिखाकर भुगतान प्राप्त कर लिया, लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर टाला-बटौली की जा रही है। आपको बताते चलें कि झांसी एसएसपी को पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कोछाभवर का रहने वाला दबंग गुर्गो ने प्लाट दिखाकर उसे 5 लाख रूपए अकाउंट में और 10 लाख रूपए की चेक प्राप्त कर ली लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर टाला-बटोली  करते चले आ रहे है। कई बार पैसा मांगने पर धमकी दी जा रही है वहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि इस मामले की जानकारी व प्रार्थना पत्र कई बार पुलिस प्रशासन को दे चुके है। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई देखना यह है कि इस बार भी दिए हुए प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है या फिर वह प्रार्थना पत्र कचरे के ढेर में डाल दिया जाएगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार