सोनू ने बदतमीजी और मारपीट का आरोप लगाया

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

जनपद झांसी मामला के थाना चिरगांव का है जहां बताया जा रहा है कि कुछ लोग जान से मारने की कोशिश कर रहे है। सोनू कुशवाहा पुत्र श्री धनाराम कुशवाहा निवासी ग्राम मिरौना का है  जहां सोनू कुशवाहा ने बताया कि वह एक ढाबा पर खाना-पीना खा रहा था कुछ लोग जैसे मिकी पुरोहित एवं लकी पुरोहित एवं तीन-चार लोग अज्ञात में बताया है यह सभी लोग नशे में थे जिससे वह सोनू कुशवाहा से बदतमीजी और मारपीट करने लगे जिससे सोनू कुशवाहा ने विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए बोले सोनू कुशवाहा ने बताया कि आज सब है घर से बाहर कार लेकर जा रहा था तो अचानक से मिकी पिरोहित एम लकी पुरोहित गाड़ी ओवरटेक करने लगे और बार-बार बचने के बाद लकी पुरोहित ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार जिससे वह गाड़ी खाई में जाकर गिर गई जिससे वह आज काफी छोटे आई हैं और गंभीर रूप से घायल हो गया थाना चिरगांव में एक प्रार्थना पत्र दिया जिससे कोई कार्रवाई नहीं हुई है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार