रसलर प्रिंस आदवंशी सम्मानित

- विजय वर्मा

नई दिल्ली में मिशन स्वस्थ भारत और अकादमी प्रज्ञा एजुकेशन, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कृष्णा मेनन हाल, सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंस आदवंशी को जिनको एक रिंग का नाम, आक्रामकता के राजा नाम से भी जाना जाता है, रेसलिंग कंपनी FFW नेटवर्क कि भारत की पहली प्रो रसलिंग कंपनी का पद नाम फीस रसलर मास्टर ट्रेनर क्रिएटिव डायरेक्टर फिटनेस एक्सपर्ट कंटेंट राइटर स्क्रिप्ट राइटर सह संस्थापक के पदों पर आसीन हैं, सन 2009 से अब तक कुश्ती लड़ रहे हैं, अब तक 100 से अधिक फाइट जीत चुके हैं आज तक कोई फाइट नहीं हारे हैं। अभी हाल ही में एशिया हैवीवेट चैंपियन बने हैं, अंतर्राष्ट्रीय FFW टैग टीम हैवी वेट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला अमेरिका के खिलाफ जीता है। इस इस विशेष भव्य कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय वर्मा ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों को सम्पूर्ण जानकारी दी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार