आईटीआई चलो अभियान चलाया जा रहा है

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

बच्चों का भविष्य बनाने और उन्हें रोजगार के काबिल बनाने के लिए अब स्कूल चलो अभियान के तहत आईटीआई चलो अभियान में अधिक से अधिक आवेदन कराकर उनका उत्तर प्रदेश सरकार ने भविष्य संवारने का कार्य शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत जनपद झांसी में आईटीआई प्रशासन हाई स्कूल और इंटर के माध्यमिक विद्यालयों में जाकर कौशल विकास और व्यवसायिक शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक बनाया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी के प्रधानाचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे आईटीआई चलो अभियान के तहत संस्थान द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि अधिक अधिक विद्यार्थी आईटीआई में आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए। शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए हम लोगों द्वारा लगातार व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा ओर देहतों में भी जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह आईटीआई चलो अभियान 26 जुलाई 2024 से चार अगस्त 2024 तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा सरकारी आईटीआई में एडमिशन के लिए वेबसाइटwww-scvtup-in पर अपना आवेदन कर अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाए। छह आईटीआई और प्राइवेट 52 आईटीआई और 25 ट्रेड है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार