मासूमों की जान से कभी भी खिलबाड़ हो सकता है
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
सरकारें बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने और उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए तमाम योजनायें आदि योजनाएं स्कूल चलो अभियान चला रही है। लेकिन जिन स्कूलों में मासूम जाते है वहां सुरक्षा-व्यवस्था के कितने इंतजाम है इसकी संबंधित विभाग अनदेखी करता है। ऐसा ही प्रकरण प्रकाश में आया है जहां मासूमों की जान से कभी भी खिलबाड़ हो सकता है, लेकिन इस और न तो प्रशासन और न ही संबंधित कोई विभाग ध्यान दे रहा है। जिसके चलते मासूमों के परिजनों ने जाम लगा दिया। मामला जनपद झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव गेट जाने वाले मार्ग पर स्थित जिंदराज स्कूल है। जिसमे सैंकड़ों मासूम बच्चे पढ़ने जाते है। मासूम बच्चों के परिजनों ने जाम लगा दिया। दोनों ओर बंद सड़क की वजह से भारी वाहनों की लंबी कतारें लग लगी। जाम लगाए मासूम बच्चों के परिजनों का आरोप है कि विधुत विभाग ने स्कूल के गेट पर तीन विधुत ट्रांसफार्मर लगा दिए। तीनों विधुत ट्रांसफार्मर खुले हुए है। जिससे कभी भी कोई भी बच्चा स्कूल आते-जाते समय इसकी जद में आकर शिकार हो सकता है। परिजनों ने विधुत ट्रांसफार्मर स्कूल गेट से हटाए जाने की मांग की है। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन दे रही थी।