नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयत्न किया जाएगा
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
56 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन झांसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी.ए.टी.सी. 194 टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में 22 से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में जनपद झांसी एवं ललितपुर के 416 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन/विंग के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का शुभारंभ कैंप कमान्डेंट कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 10 दिवसीय कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से वाकफियत, फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, बडी पेयर के महत्व पर विशेष बल देते हुए सैन्य महत्ता, सामाजिक सेवा एवं स्व-जागरूकता विषयों पर अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैडेट्स में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए वालीबाल, रस्सा कसी, ड्रिल, टेंट पिचिंग तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्रेडिट के माध्यम से कैडेट्स के मध्य आपसी साहचर्य एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयत्न किया जाएगा।