भू-माफियाओं के हौसले बुलद

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

आल इंडिया माजिलिस ए इतिहातुल मुस्लिमन पार्टी के जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, महानगर के पुरानी तहसील मैथिली शरण पार्क के सामने मुख्य मार्ग में प्राचीन मजार पीले शाह बाबा, सफदर मजीद दरगाह और कब्रिस्तान है। जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज है। इस कब्रिस्तान में 40 से 50 प्राचीन कब्रों के साथ ही हजरत पीले शाह बाबा सहित तीन वलियों के मजार बने हुए हैं। लेकिन कुछ भू-माफिया रात के अंधेरे में कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी डालकर पुराई कर रहे हैं। जिससे सभी कब्रों को दबा दिया गया है। कई बार शिकायत करने पर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे भू-माफियाओं के हौसले बुलद है। कब्रिस्तान में बनी हजरत पीले शाह की दरगाह को भी मिट्टी में दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दरगाह क्षतिग्रस्त अथवा मिट्टी में दबते ही शहर में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। पीले शाह बाबा की चक्की भी माफिया ने मिट्टी से दबा दी है निवेदन है प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी करे। दबी हुई कब्रिस्तान की कब्र और मजार पर से जेसीबी द्वारा मिट्टी तत्काल उठाई जाए इसके साथ ही कब्रिस्तान की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। अगर कब्रिस्तान कब्जा मुक्त एवं कब्रिस्तान से मिट्टी नहीं हटाई जाती है तो उक्त कब्रिस्तान पर ही धरना प्रदर्शन आल तब तक कोई भी काम नहीं करेंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों में शिवशंकर, प्रमोद, सतीश, रविन्द्र, सावन, विकास, संजय, रवि, सालिगराम, कमलेश, अंजना, माया, ज्ञान, अनीता सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं मामले में थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि शिकायती पत्र आया है। जिसके आधार जांच की जा रही है। अब तक की गई पड़ताल में मामला मारपीट का सामने आ रहा है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार