नम आँखों से न्याय की गुहार लगायी

दबंग कर रहे परेशान, घर पर कब्जा करने की धमकी दे रहे 

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

झांसी जनपद में दबंगो से सहमा व परेशान युवक जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए रोने लगा। झांसी जनपद के ग्राम बनगुआ थाना बरूआसागर के शंकर पुत्र लालाराम ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की वह आदिवासी राउत जाति का गरीब व्यक्ति है। उसने ग्राम बनगुंआ के ही सूरज यादव पुत्र आशाराम राम व विक्की यादव पुत्र सूरज यादव से लगभग दो वर्ष पूर्व 19,000 रूपये 250 ग्राम की चाँदी की पायल व 250 ग्राम की चादी की करमपेटी गिरवी रखकर उधार लिये थे जिसके बदले में प्रार्थी 60,000 रूपया मय ब्याज के अदा कर चुका हैं। 19 जुलाई को सूरज यादव हाथ मे लाठी लिये हुए तथा विक्की यादव हाथ मे तमन्चा लिये हुए उसके घर मे घुस आये और आते ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर  3,50,000 रूपया और दो नही तो यह घर छोड़कर यहां से भाग जाओ और विक्की ने जान से मारने की धमकी दी। सूरज यादव ने उसके पिता को गुम्मो से जान से मारने की नियत से सिर पर मारा तथा विक्की यादव ने अपने पिता से लाठी लेकर उसको  को लाठियों से मारा, जिससे वह घायल हो गया। युवक ने शिकायती पत्र में बताया की बरूआसागर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। युवक ने एसएसपी से नम आँखों सेे न्याय की गुहार लगायी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार