न्याय की उम्मीद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पीड़िता पहुंची
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
पीडिता शकुंतला पत्नी राम लखन निवासी ग्राम लावन थाना समथार जिला झांसी रहने वाली को जब कहीं नहीं मिला न्याय तो पीड़िता पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पड़ोस में रहने वाला कमलेश बुरी नजर रखता था जिसके चलते आए दिन पीड़िता से छेड़खानी करता था।
घटना 7 जुलाई की है पीड़िता अपना खेत से काम करते हुए घर आ रही थी तो अचानक से कमलेश राम पुत्र कैलाश छोटू पुत्र कैलाश मोतीलाल पुत्र कमलेश अचानक से मारपीट करने लगे और जबरदस्ती करने लगे जिसके चिल्लाने से मेरे पति व देवरा उन्हें भी उन लोगों ने तमंचा कुल्हाड़ी बट लाठी डंडों से मारपीट कर दी, जिससे मेरा देवर गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कालेज में भर्ती है पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को फोन किया जिससे घायल लोगों को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भेज दिया।